दिल्ली : बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी 10 गोली, मौके पर ही तोड़ा दम; घटना CCTV में कैद

बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया है कि पुलिस को मौके पर 9 खोखे मिले हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
घटना सीसीटीवी में कैद
नई दिल्ली:

बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिरणकी गांव में बीती रात अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. इस घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. मृतक का नाम प्रमोद बजाड़ है. बीती रात प्रमोद बजाड़ के घर के पास बाइक पर सवार तीन अपराधी आए. जैसे ही प्रमोद बजाड़ अपने घर के पास पहुंचा तो उस पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. प्रमोद को करीब 10 गोलियां लगीं और मौके पर मौत हो गई.  तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए.  फिलहाल पुलिस ने गैंगवार की बात नहीं कही है. प्रमोद पर पहले से कई मुकदमे दर्ज थे और गैंगस्टरों से जुड़ा था.

बताया जा रहा है कि प्रमोद बजाड़ नीरज बवानिया गैंगस्टर का रिश्तेदार भी है. गैंगस्टर अमित भूरा को पुलिस कस्टडी से भगाने व पुलिस से हथियार छीनने के मामले में भी इस पर केस दर्ज थे.  लेकिन पिछले कई सालों से यह जुर्म की दुनिया छोड़कर गांव में ही अपना बिजनेस कर रहा था और सामाजिक कार्यों में भाग ले रहा था.  

MP : पहले रुकवाई गाड़ी, फिर पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर हिरासत से भागा आरोप, पैर में गोली मारी

Advertisement

वहीं इस मामले पर बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया है कि प्रमोद पुत्र सुखबीर सिंह को गोलियां लगी थी. गोली लगने के बाद तुरंत मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.  पुलिस को मौके पर 9 खोखे मिले हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

गलत तरीके से शादी कराने का आरोप लगा हंगामा, फायरिंग में 1 की मौत

Featured Video Of The Day
International Kite Festival 2025: अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 का जश्न | NDTV India
Topics mentioned in this article