Delhi Murder Case: साहिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, हत्‍या से पहले जमकर पी थी शराब

रोहिणी कोर्ट ने आरोपी साहिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कारणों से आरोपी को गुपचुप तरीके से कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
साहिल ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि उसने हत्या करने के पहले जमकर शराब पी थी
नई दिल्‍ली:

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय एक लड़की की 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या करने के आरोपी साहिल को पुलिस ने आज सुबह 10 बजे रोहिणी कोर्ट में पेश किया. रोहिणी कोर्ट ने आरोपी साहिल को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कारणों से आरोपी को गुपचुप तरीके से कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. साहिल ने बताया कि उसने नशे में धुत होकर इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया था.  

पुलिस ने बताया कि साहिल ने ईर्ष्‍या के चलते हत्याकांड को दिया अंजाम. वह इस बात से नाराज था कि लड़की ने अपने दूसरे बॉयफ्रेंड से बातचीत शुरू कर दी है. साहिल ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने हत्या करने के पहले जमकर शराब पी थी. फिर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मोबाइल फोन एक सुनसान जगह फेंक दिया था और सिम किसी दूसरी जगह छुपा दी थी. 

हालांकि, साहिल का फोन पुलिस को मिल गया है, लेकिन सिम की तलाश जारी है. साहिल ने अपने हाथ में जो कलावा था, उसको लेकर कहा कि वो उसने एक पीर बाबा के कहने पर पहना है. वहीं, रुद्राक्ष की माला पहनने के सवाल पर साहिल ने बताया कि वो हरिद्वार गया था, वहां से उसने यह खरीद कर पहनी थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ अभी जारी है. हत्‍या में इस्‍तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है.  

पुलिस ने बताया कि हथियार बरामद करने के ग्राउंड पर रिमांड ली. इस दौरान वारदात की कड़ियों को जोड़ा जाएगा. आरोपी ने कहा कि लड़की का जबलू नाम के लड़के से अफेयर हो गया था. जबलू दबंग लड़का है. जबलू ने साहिल को दूर होने के लिए कहा था. साहिल को लग रहा था कि जबलू मुझे मार देगा, तो क्यों न मैं साक्षी को ही मार दूं. 

इस घटना का लगभग 90 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है, जिसमें आरोपी एक हाथ से लड़की को दीवार की तरफ धकेलकर बार-बार उस पर चाकू से वार करता नजर आ रहा है. वह लड़की के जमीन पर गिरने पर भी नहीं रुकता है, उस पर कई बार चाकू से वार करता है, उसे कई बार लात मारता है और फिर सीमेंट के स्लैब से उस पर कई बार हमला करता है. वीडियो में राहगीरों की चौंकाने वाली उदासीनता भी साफ दिखती है. वहां से गुजरते राहगीर घटना को देखते हुए नजर आते हैं, लेकिन बर्बर हमले से लड़की को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra: चुनावी घमासान...Akhilesh Yadav का अवध-टू-मगध प्लान! | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article