Delhi Mundka Fire: सीसीटीवी कंपनी के दोनों मालिक गिरफ्तार, बिल्डिंग का मालिक फरार

राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भवन में लगी आग से 27 लोगों की मौत, 12 लोग घायल

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दिल्ली के मुंडका में एक भवन में शुक्रवार को भीषण आग लगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुंडका में इमारत में आग एक सीसीटीवी कंपनी से फैली थी जो कि उस भवन में स्थित है. कंपनी के दोनों मालिक वरुण गोयल और सतीश गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिया था. इमारत का मालिक मनीष लांगड़ा फरार है. आग की इस भीषण घटना में 27 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.

इस तीन मंजिला इमारत में पहली मंजिल पर कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग युनिट थी. दूसरी मंज़िल पर वेयर हाउस और तीसरी मंजिल पर लैब था. सबसे ज्यादा मौतें अब तक दूसरी मंजिल पर बताई गई हैं. दूसरी मंज़िल पर माले ही मोटिवेशनल स्पीच चल रही थी. इस कार्यक्रम के चलते ही वहां ज्यादा लोग मौजूद थे. बाकी छत पर बिल्डिंग के मालिक ने अपना एक छोटा सा फ्लैट बनाकर रखा था. सुबह दुबारा फायर विभाग और NDRF ने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया है.

दिल्ली के मुंडका की एक व्याससायिक इमारत (Mundka Fire) में शु्क्रवार की शाम को लगी भयानक आग में 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए. पश्चिमी दिल्‍ल्‍ली में मुंडका मेट्रो स्‍टेशन के करीब एक बिल्डिंग में भीषण आग लगी थी. आग लगने के बाद कई लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े. इस इमारत में फायर एग्जिट नहीं था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि बिल्डिंग का फायर एनओसी नहीं लिया गया था.

राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार की शाम को आग लग गई. इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि इमारत से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

Advertisement

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की सूचना उन्हें शाम 4.45 बजे मिली जिसके बाद 30 से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के निकट लगी.

Advertisement

आग इमारत की पहली मंजिल पर बने सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी के कार्यालय में लगी. इसी कंपनी के मालिक वरुण गोयल और सतीश गोयल हैं. कुछ ही वक्त में आग ने पूरी इमारत को घेर लिया. तीन मंजिला बिल्डिंग से आग की कई फीट ऊंची लपटे देखी गईं और भयानक धुएं के बीच अग्निशमन कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस बिल्डिंग मालिक मनीष लकड़ा की तलाश कर रही है.दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रात दस बजकर 50 मिनट पर ट्वीट किया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

Advertisement

दिल्ली में पिछले कुछ सालों में हुए आग के बड़े हादसे  

  1. 8 दिसंबर 2019 को रानी झांसी रोड अनाज मंडी में आग लगी थी. कॉल मिली थी कि घर में आग है. इससे इंटरकनेक्टेड फैक्ट्री थी. घटना में 43 लोगो की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे. कंजेस्टेड इलाका होने से दमकल को पहुंचने में समय लगा था.
  2. 12 फरवरी 2019 करोलबाग के अर्पित होटल में आग लगने से 17 लोगो की मौत हुई थी.
  3. 21जनवरी 2018 को बवाना में पटाखा फैक्ट्री में आग से 17 लोगों की मौत हुई थी.
  4. 20 नवंबर 2011 को नंदनगरी में एक कार्यक्रम में आग से 14 लोगों की मौत हो गई थी.
  5. 13 जून 1997 को उपहार सिनेमा में आग लगने से 59 लोगो की मौत हुई थी.
Featured Video Of The Day
PTM से अपना UPI स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें | Tip Of The Week | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article