महिलाओं के लिए सबसे 'असुरक्षित' दिल्ली, जानिए इन बड़े शहरों की क्या है रैंकिंग

रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13,982 मामले दर्ज किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर एनसीआरबी ( NCRB) की एक रिपोर्ट सामने आई है. इसके अनुसार, साल 2021 में दिल्ली महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित महानगर ( metropolitan city ) था. इस साल हर दिन दो नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया. दिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 13,892 मामले दर्ज किए गए, जो कि 2020 की तुलना में 40% से अधिक हैं. बता दें कि साल 2020 में यह आंकड़ा 9,782 था. 

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau ) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मामले सभी 19 महानगरों की श्रेणी में कुल अपराधों का 32.20 प्रतिशत हैं. दिल्ली के बाद राजधानी मुंबई का स्थान था. मुंबई में 5,543 ऐसे मामले दर्ज किए गए. वहीं, बेंगलुरु में 3,127 मामले सामने आए. 

साल 2021 में राष्ट्रीय राजधानी में अन्य बड़ों शहरों की तुलना में अपहरण (3948), पतियों द्वारा क्रूरता (4674) और बालिकाओं के बलात्कार (833) से संबंधित श्रेणियों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2021 में दिल्ली में हर दिन औसतन दो लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के 13,982 मामले दर्ज किए गए, जबकि सभी 19 महानगरों में कुल अपराध 43,414 थे.  राजधानी में 2021 में दहेज हत्या के 136 मामले दर्ज किए गए , जो 19 महानगरों में होने वाली कुल मौतों का 36.26 प्रतिशत है. 

दिल्ली में पिछले साल महिलाओं के साथ अभद्रता करने के इरादे से उन पर हमले के 2,022 मामले दर्ज किए गए. एनसीआरबी ने कहा कि 2021 में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (केवल बालिका पीड़ित) (Protection of Children from Sexual Offences Act) के तहत 1,357 मामले दर्ज किए गए थे. आंकड़ों के अनुसार, 2021 में बच्चियों के बलात्कार के 833 मामले दर्ज किए गए, जो महानगरों में सबसे अधिक हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire 2025: गाजा में जंग ख़त्म अब आगे क्या होगा? | Donald Trump | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article