'आप' का 10 साल का भ्रष्टाचार खत्म, BJP सभी वादे पूरे करेगी : दिल्ली के मंत्री

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि भाजपा सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेगी. लेकिन सब कुछ “पटरी पर लाने” में कुछ समय लगेगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में नवगठित दिल्ली मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सूद ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के दस साल का भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है.

उन्होंने यह भी कहा कि आप ने जानबूझकर दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया और शहर के लोगों को इसके लाभ से वंचित रखा. यह दस साल के भ्रष्टाचार का अंत है. हालांकि, दिल्ली में सब कुछ पटरी पर लाने के लिए हमें कुछ समय की आवश्यकता होगी.

सूद ने बृहस्पतिवार को मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें छह विभाग- शिक्षा, उच्च शिक्षा, बिजली, शहरी विकास, गृह और प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा- दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार की प्रमुख पहल आयुष्मान भारत योजना को बृहस्पतिवार को पहली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा, “अब दिल्ली के लोगों को भी इसका लाभ उठाने का अवसर मिलेगा”.

मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर करेगी और इसका पूर्ण कार्यान्वयन सुनिश्चित करेगी.

Featured Video Of The Day
America से हुई JP Andolan की Funding? Shivanand Tiwari ने कही ये बात
Topics mentioned in this article