दिल्ली में करीब दो हफ्ते बाद नगर निकाय चुनाव है. ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने 'केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद' अभियान शुरू किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केवल आप के नेतृत्व वाली नगर निकाय ही राजधानी में विकास करेगी. केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम का चुनाव जीतने के लिए तैयार है.
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "अगर कोई बीजेपी पार्षद किसी सीट के लिए चुना जाता है, तो वह केवल केजरीवाल को गाली देगा और क्षेत्र में काम बंद कर देगा. इसलिए, पूरी दिल्ली को 'केजरीवाल की सरकार, केजरीवाल का पार्षद' की जरूरत है."
सिसोदिया ने कहा यह "अभियान स्पष्ट रूप से भाजपा के "डबल-इंजन" सरकार के चुनावी नारे का जवाब है, जिसके माध्यम से पार्टी का दावा है कि केंद्र और राज्य में एक ही सरकार विकास को गति देगी. आप के नागरिक चुनाव अभियान की अगुवाई कर रहे हैं, क्योंकि केजरीवाल गुजरात में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं.
सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली में दिल्ली सरकार की जो जिम्मेदारी थी, स्कूल, सड़क, अस्पताल वे केजरीवाल जी ने बहुत दिए, लेकिन बीजेपी को जब नगर निगम चलाने का मौका दिया तो उसकी मूल जिम्मेदारी पर बीजेपी ने कुछ नहीं किया. 15 साल में जनता बीजेपी का एक काम नहीं गिनवा पा रही, यही नहीं बीजेपी भी नहीं गिनवा पा रही. यह कोई अपने काम पर वोट नहीं मांग रहे केवल केजरीवाल जी को जानकारी गाली देकर वोट मांगते हैं. सुबह से शाम तक अरविंद केजरीवाल जी को गाली देते हैं."
सिसोदिया ने कहा, "जैसा कि केजरीवाल जी ने भी कहा बीजेपी मुश्किल से 20 सीट जीतेगी. तो ऐसे में कहीं ऐसा ना हो जाए कि सरकार आम आदमी पार्टी की बने और अगर कहीं बीजेपी का पार्षद जीत जाए तो वह काम करवाने के बजाए लड़ता रह जाए इसलिए सुनिश्चित किया जाए कि हर वार्ड में केजरीवाल की सरकार और केजरीवाल का पार्षद."
ये लोग MCD चुनाव नहीं, केजरीवाल को गाली देने का चुनाव लड़ रहे : मनीष सिसोदिया