MCD के मेयर का चुनाव 6 जनवरी को, 27 दिसंबर है नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख

एमसीडी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली नगर निगम के महापौर, उप महापौर और सदन की स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए चुनाव 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक के दौरान सुबह 11 बजे होंगे.’’निगम का यह पहला सदन होगा, जिसमें 250 पार्षद शामिल होंगे. सदन की बैठक मिंटो रोड पर एमसीडी के मुख्यालय, सिविक सेंटर में आयोजित होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आम आदमी पार्टी (आप) ने चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनावों में 134 सीटें हासिल की थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नए महापौर (मेयर) के चुनाव के लिए 6 जनवरी को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 6 जनवरी, 2023 को नगर निगम की पहली बैठक बुलाने के प्रस्ताव को हाल में मंजूरी दी थी. 

एमसीडी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली नगर निगम के महापौर, उप महापौर और सदन की स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए चुनाव 6 जनवरी को दिल्ली नगर निगम की पहली बैठक के दौरान सुबह 11 बजे होंगे.''निगम का यह पहला सदन होगा, जिसमें 250 पार्षद शामिल होंगे. सदन की बैठक मिंटो रोड पर एमसीडी के मुख्यालय, सिविक सेंटर में आयोजित होगी.

महापौर का पद ‘रोटेशन' के आधार पर एक-एक साल के लिए होगा, जिसमें पहला वर्ष महिलाओं के लिए आरक्षित है, दूसरा अनारक्षित वर्ग के लिए, तीसरा आरक्षित वर्ग के लिए, और शेष दो भी अनारक्षित श्रेणी में हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) ने चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनावों में 134 सीट पर जीत हासिल करने के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया. एमसीडी चुनाव के लिए 7 दिसंबर को हुई मतगणना में कांग्रेस केवल 9 सीट जीत सकी. निगम चुनावों के करीब एक महीने बाद शीर्ष पद के लिए चुनाव होगा.
 

ये भी पढ़ें:-

MCD चुनाव में पार्टी की हार के बाद बीजेपी के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता ने दिया इस्‍तीफा

"गाय का दूध तो हर कोई निकाल सकता है, लेकिन..."; गुजरात में AAP के प्रदर्शन पर बोले अरविंद केजरीवाल

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: Murshidabad में Humayun रखेंगे बाबरी की नींव? | Mamata Banerjee | TMC
Topics mentioned in this article