दिल्ली MCD: हंगामे के बीच 17 हजार करोड़ का बजट पास, मेयर सीट पर चढ़कर नारेबाजी करते दिखे पार्षद

Delhi MCD Budget: दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की कार्यवाही में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. हालांकि इस हंगामे के बीच मेयर ने 17 हजार करोड़ का बजट पास कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली एमसीडी सदन में हंगामा.

Delhi MCD Budget: दिल्ली नगर निगम (MCD) में बुधवार को हंगामे के बीच 17 हजार करोड़ का बजट पास हो गया. हालांकि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एमसीडी सदन में जमकर हंगामा और नारेबाजी हुई.  कुछ पार्षद मेयर की सीट पर चढ़कर नारेबाजी करते दिखे. सदन में भाजपा, आम आदमी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस के पार्षद भी नारेबाजी करते नजर आए. बीजेपी के पार्षद 'आम आदमी पार्टी चोर है' के नारे लगाते नजर आए. वहीं दूसरी ओर आप के पार्षद 'बीजेपी हाय, हाय' के नारे लगाते नजर आए. 

भाजपा-कांग्रेस पार्षदों के बीच हंगामा

इस बीच कांग्रेस के पार्षद भी नारेबाजी करते नजर आए. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. नारेबाजी और हंगामे के बीच आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच धक्कामुक्की भी हुई. बीजेपी के कुछ पार्षद मेयर की सीट पर चढ़कर प्रदर्शन करते भी नजर आए. 

मेयर ने पास किया बजट, कार्यवाही स्थगित

दूसरी ओर MCD की कार्यवाही शुरू होते ही मेयर महेश कुमार ने बजट को पास कर दिया. साथ ही सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन में बीजेपी के पार्षद नारेबाजी करते नजर आए. बताया गया कि दिल्ली एमसीडी का सदन 17 हजार करोड़ रुपए का है. 
 

Featured Video Of The Day
Supreme Court vs Allahabad High Court: 13 जजों का विद्रोह, Justice Prashant Kumar पर फैसला वापस