दिल्ली : शादी का झांसा देकर MBBS की छात्रा से रेप, जयपुर में पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय छात्रा डेटिंग ऐप के जरिये युवक से जून 2020 में मिली और तब से दोनों संपर्क में थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
युवक पर शादी का झांसा देकर एमबीबीएस छात्रा से दुष्कर्म करने का है आरोप (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर शादी का झांसा देकर एमबीबीएस छात्रा से दुष्कर्म करने के 26 वर्षीय आरोपी को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कथित घटना मध्य दिल्ली के करोलबाग की है. पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय छात्रा डेटिंग ऐप के जरिये युवक से जून 2020 में मिली और तब से दोनों संपर्क में थे.

Delhi: तिलक नगर क्षेत्र में 87 वर्ष की महिला से रेप का आरोपी युवक गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक 11 फरवरी को महिला ने आरोप लगाया कि पुरुष ने होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने बताया कि निगरानी और तकनीकी सहायता से युवक के सीकर निवासी होने का पता लगाया गया और फिर टीम को जयपुर भेजकर उसे गिरफ्तार किया गया.

ये भी देखें-COVID-19 से ठीक होने के बाद हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Vrindavan में Brahmins उपाधियों पर दिए Controversial Statement को लेकर क्या बोले Rambhadracharya?
Topics mentioned in this article