दिल्ली मेयर चुनाव 26 अप्रैल को होगा, AAP ने डॉ. शैली को दोबारा बनाया उम्मीदवार

दिल्ली एमसीडी (MCD) में नए मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इसके लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने डॉ शैली ओबरॉय (Dr Shelly Oberoi) को दोबारा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं डिप्टी मेयर के लिए फिर से आले मोहम्मद इकबाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली मेयर चुनाव के लिए AAP ने डॉ. शैली को दोबारा उम्मीदवार बनाया है.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली एमसीडी (MCD) में नए मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. इसके लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने डॉ शैली ओबरॉय (Dr Shelly Oberoi) को दोबारा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं डिप्टी मेयर के लिए फिर से आले मोहम्मद इकबाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि यह दोनों उम्मीदवार ही मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर हैं. मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन फाइल करने के लिए 18 अप्रैल को आखिरी दिन है और 26 अप्रैल को चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी के दोनों उम्मीदवार आज अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

अप्रैल में होता है मेयर- डिप्टी मेयर का चुनाव 
दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 में व्यवस्था है कि दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल एक साल का होता है. यह वित्त वर्ष के आखिरी में यानी कि मार्च में खत्म हो जाता है. इसके साथ ही हर साल अप्रैल महीने में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराने की व्यवस्था है. पिछली बार अप्रैल 2022 में नगर निगम का चुनाव न होकर दिसंबर में हुआ था. केंद्र सरकार के दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण के चलते इस काम में देरी हुई थी. वहीं मेयर शैली ओबराय का 38 दिन का कार्यकाल रहा. फरवरी में डॉ शैली ओबरॉय मेयर बनी थीं और आले मोहम्मद को डिप्टी मेयर बनाया गया था. अब एक्ट के हिसाब से अप्रैल में चुनाव कराना है. आम आदमी पार्टी ने अपने पुराने उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा है, वहीं बीजेपी ने अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा. 

 यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur