(प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली के बदरपुर में एक खौफनाक हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक बदरपुर में एक प्राइवेट चार्टेड बस चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई. बस सुबह के वक्त एक बारात को वापस लेने जा रही थी और तभी ये हादसा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा स्कूल चौक के पास हुआ है.
(विस्तृत जानकारी का इंतजार...)
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence आरोपी Tauqeer Raza की मुश्किलें बढ़ीं! जमीन कब्जा-छेड़छाड़ को लेकर FIR | UP | Yogi














