खौफनाक हादसा: दिल्ली के बदरपुर में चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई बस

बस सुबह के वक्त एक बारात को वापस लेने जा रही थी और तभी ये हादसा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा स्कूल चौक के पास हुआ है. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिल्ली के बदरपुर में एक खौफनाक हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक बदरपुर में एक प्राइवेट चार्टेड बस चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई. बस सुबह के वक्त एक बारात को वापस लेने जा रही थी और तभी ये हादसा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा स्कूल चौक के पास हुआ है. 

(विस्तृत जानकारी का इंतजार...)

Featured Video Of The Day
खाड़ी देशों में Pakistan की फजीहत, इन Muslim देशों ने ही Entry पर लगाया Ban!