दिल्ली : भलस्वा डेरी के पास कूड़े के पहाड़ में आग लगी भयंकर आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के लाजपत नगर की अमर कॉलोनी मार्केट में आग लग गई है. मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां हैं. इस आग में कई दुकानों के जलकर खाक हो जाने की सूचना मिली है. आग कैसे लगी अभी तक कारण का पता नहीं चला है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दिल्ली के लाजपत नगर की मार्केट में लगी आग...
नई दिल्ली:

दिल्ली में भलस्वा डेरी के पास कूड़े के पहाड़ में मंगलवार को आग लगी. आग की कई फीट ऊंची लपटें देखी गईं और साथ में धुएं का गुबार भी दिखा. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. इस घटना में किसी के हताहत होने की भी कोई सूचना अभी तक नहीं है. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के लाजपत नगर की अमर कॉलोनी मार्केट में आग लग गई थी. मौके पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. इस आग में कई दुकानों के जलकर खाक हो जाने की सूचना है. आग कैसे लगी अभी तक कारण का पता नहीं चला है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

Topics mentioned in this article