दिल्‍ली : मनीष सिसोदिया का अस्‍पतालों से आग्रह, 'स्‍टॉक होने के बावजूद ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर न बजाएं अलॉर्म '

कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर के दौर में दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्‍पतालों से ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर अनावश्‍यक अलॉर्म न बजाने का आग्रह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ने के साथ ही ज्‍यादातर अस्‍पताल बेड, दवाओं और ऑक्‍सीन की कमी का सामना कर रहे हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में भी कई अस्‍पताल ऑक्‍सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. इस बीच कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर के दौर में दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्‍पतालों से ऑक्‍सीजन की कमी को लेकर अनावश्‍यक अलॉर्म न बजाने का आग्रह किया है. नोडल मंत्री (कोरोना) सिसोदिया ने  ट्वीट में लिखा, 'आज सुबह मेरे पास एक ऐसे अस्पताल का ऑक्‍सीजन SOS call आया जिसके पास अभी 18KL उपलब्ध है जबकि उसका एक दिन का खर्च 4.8KL है. उसकी स्टोरेज क्षमता भी 21KL ही है. यानी उसके पास क़रीब 72 घंटे का ऑक्‍सीजन उपलब्ध है. इसी तरह एक अन्य छोटे अस्पताल की ख़बर मीडिया में चली. बात की तो पता चला कि कल उसे 30 सिलेंडर दिए थे जिसमें से अभी इसमें से 20 बचे हैं केवल 10 खर्च हुए हैं.'

महाराष्ट्र सरकार का ऐलान, 18 से 45 साल के लोगों को फ्री में दी जाएगी कोरोना वैक्सीन की डोज

उन्‍होंने आगे लिखा, ' मेरा अस्पतालों से अनुरोध है कि ऑक्सिजन की कमी को लेकर अनावश्यक अलार्म न बजाएं. ऐसा करने से जरूरतमंद अस्पतालों तक मदद पहुँचने में समस्या आ रही है. मीडिया से भी अनुरोध है कि facts की जानकारी लेने के बाद ही ऐसी खबरें चलाएं.'

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Advertisement

कोरोना के चलते दिल्‍ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, CM केजरीवाल ने किया ऐलान

ऑक्‍सीजन की इस कमी के दिल्‍ली के फोर्टिस एस्‍कोर्ट्स हॉर्ट इंस्‍टीट्यूट ने कहा है कि मेडिकल ऑक्‍सीजन की कमी के चलते अपने यहां और मरीजों की भर्ती नहीं करेगा. अस्‍पताल की ओर से कहा गया है कि विकल्‍प न होने के कारण अस्‍पताल प्रबंधन को यह फैसला लेना पड़ा है. अस्‍पताल में लगे नोटिस बोर्ड में लिखा है, 'हम सभी अधिकारियों को इस स्थिति के बारे में सूचित कर चुके हैं और हम किए गए वादों के अनुसार सप्‍लाई का कल से इंतजार कर रहे हैं. इस समय हमारे पास विकल्‍प नहीं है और हमने नए मरीजों की भर्ती और ER सेवाओं को सस्‍पेंड करने का निर्णय लिया है. हम भर्ती मरीजों को हरसंभव बेहतर तरीके से ख्‍याल रखने की कोशिश कर रहे हैं.' देश में कोरोना के केसों की संख्‍या (रोजाना) रविवार को बढ़ते हुए साढ़े तीन लाख तक पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,69,60,172 हो गई है. वहीं इस अवधि में 2767 मरीजों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 192311 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 26 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 26,82,751 हो गई है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की तादाद में 1,29, 811 लोगों का इजाफा हुआ है.

Featured Video Of The Day
CM Atishi का BJP पर निशाना, Bus Marshals की नियुक्ति पर क्या बोली?
Topics mentioned in this article