दिल्ली की गली में 23 साल के लड़के पर बरसते रहे ताबड़तोड़ चाकू, पड़ोसी दर्शक बन खड़े रहे, CCTV आया सामने

दिल्ली के मंगोलपुरी में 23 वर्षीय युवक आकाश की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जिसकी पूरी वारदात CCTV में कैद हुई। रंजिश के चलते 4–5 हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार किए, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक 23 वर्षीय युवक आकाश की चाकू से कई वार कर हत्या कर दी गई
  • आकाश की हत्या N ब्लॉक पार्क में हुई, वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है
  • 4-5 हमलावरों ने आकाश पर हमला किया, गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार शाम एक 23 वर्षीय युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. यह वारदात N ब्लॉक पार्क में हुई और पूरी घटना आसपास लगे CCTV में कैद हो गई. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, 4–5 हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए. घायल अवस्था में उसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान आकाश उर्फ़ अक्कू (23) के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी के I ब्लॉक का निवासी था. आकाश अपने पिता के साथ कचौड़ी का स्टॉल चलाता था. परिवार के मुताबिक, आकाश ही घर का इकलौता कमाने वाला था और पिता की हालत पहले से ही खराब रहती है.

घटना के चश्मदीद और मृतक के दोस्त ने बताया कि वह आकाश के साथ पार्क में खड़ा था. तभी 4–5 लड़के अचानक वहां पहुंचे और आते ही चाकू निकालकर हमला करना शुरू कर दिया. बचने की कोशिश में आकाश एक नजदीकी घर में घुस गया, लेकिन आरोपियों ने वहां भी उसे पकड़ लिया और बार-बार चाकू से वार किए.स्थानीय महिला कुसुम ने बताया कि उनके सामने आकाश लहूलुहान हालत में गिरा था. उन्होंने कहा कि इलाके में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं और लोग दहशत में हैं.

चश्मदीद के अनुसार, हमलावरों की आकाश और उसके दोस्तों से पुरानी रंजिश थी, और उसी विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मंगोलपुरी थाना पुलिस और जिले की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं. इलाके में लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी और आरोपियों के प्रति गहरा गुस्सा है. स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि पुलिस जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार करेगी. हत्या की असल वजह क्या थी, यह पुलिस की जांच में साफ होगा.

ये भी पढ़ें-: उत्तराखंड, हिमाचल में भारी बारिश के आसार, कल बसंतपंचमी पर यूपी और दिल्ली की बारी, जानें मौसम का हाल

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने Greenland पर Tariff को किया रद्द | Breaking News | Davos | Trade War
Topics mentioned in this article