दिल्ली : बीयर की बोतल देने से इंकार करने पर 22 साल के लड़के को चाकू से गोदा, तीन गिरफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi ) के आदर्श नगर इलाके में बीयर की बोतल (Beer Bottle) देने से इंकार करने पर 22 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है .
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi ) के आदर्श नगर इलाके में बीयर की बोतल (Beer Bottle) देने से इंकार करने पर 22 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुकुंदपुर के रहने वाले अंकित कुमार (21), बृजेश माथुर (20) और हिमांशु कुमार (19) के रूप में हुई है. रविवार रात करीब 11 बजे पुलिस को आजादपुर के जीटीके रोड पर स्थित वर्धमान मॉल के पास खून से लथपथ एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली .

पुलिस ने बताया कि घायल को बीजेआरएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया गया.पुलिस ने बताया कि मृतक को शव पर बायीं तरफ पसलियों में चाकू मारे जाने के निशान थे . उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान मध्यप्रदेश निवासी दुर्गेश शुक्ला के रूप में की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है .

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran की US Military, Israel को Preemptive Strike की Warning, Trump के फैसले से Middle East में दहशत
Topics mentioned in this article