दिल्ली 'शराब नीति' केस : पंजाब, दिल्ली और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर ED की रेड

मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इससे पहले ईडी ने शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद समेत देशभर के कुल 35 जगहों पर ये छापेमारी चल रही है.

नई दिल्ली:

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की 'शराब नीति' के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज भी छापेमारी की है. दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद समेत देशभर के कुल 35 जगहों पर ये छापेमारी चल रही है. मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया है. इससे पहले सितंबर में ईडी ने छापेमारी के बाद शराब कारोबारी समीर महेंद्रू समेत दो को गिरफ्तार किया था.

इन राज्यों में शराब व्यवसायियों, वितरकों और आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है. ईडी की कार्रवाई तड़के शुरू हुई, जब एजेंसी की टीमों को मुख्यालय से छापेमारी वाले स्थानों के लिए निकलते देखा गया.

शराब नीति मामले में ही गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी (AAP) के संचार प्रभारी और कारोबारी विजय नायर को कल (गुरुवार) ही दिल्ली की एक अदालत ने दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने नायर को गिरफ्तार किया था, जिसमें उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी एक आरोपी हैं.

दिल्ली में अब होंगे 21 'ड्राई डे'; दिवाली, दशहरा, ईद पर बंद रहेंगे शराब के ठेके

अभियोजन के मुताबिक, नायर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रची, जिसके एक हिस्से के तहत दिल्ली सरकार की आबकारी नीति, 2021-2022 तैयार करके इस पर अमल किया गया. अभियोजन में दावा किया गया है कि इसकी मंशा सरकार को चूना लगाकर शराब निर्माताओं और इसके वितरकों को अनुचित और अवैध लाभ प्रदान कराने की थी और इस नीति के परिणामस्वरूप सरकार को बड़ा राजस्व नुकसान हुआ.

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उप मुख्यमंत्री मनीष समेत आरोपी लोक सेवकों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलफ भारतीय दंड संहिता और अन्य भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था. प्राथमिकी के मुताबिक बिना सक्षम प्राधिकारियों से अनुमति लिये ,आरोपी लोक सेवकों ने आबकारी नीति के बारे में फैसला लेने में महती भूमिका निभाई.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में ‘आप' पदाधिकारी को न्यायिक हिरासत में भेजा

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों की मंशा शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने की थी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को लागू अपनी नयी आबकारी नीति को वापस लेते हुए एक सितंबर 2022 से पुरानी आबकारी व्यवस्था बहाल कर दी थी.

Advertisement
वीडियो: शराब नीति केस में ईडी ने समीर महेंद्रू को किया गिरफ्तार