दिल्ली शराब घोटाला मामले में संजय सिंह का याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को नसीहत दी कि निचली अदालत में ज़मानत याचिका दाखिल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शराब घोटाला मामला : संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का ईडी को नोटिस
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • SC ने ईडी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
  • SC की नसीहत- निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल करें
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था, गिरफ्तारी कानून मुताबिक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की याचिका का सुप्रीम कोर्ट परीक्षण करेगा. गिरफ्तारी और रिमांड को अवैध बताने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है. दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक जवाब मांगा गया है.

दरअसल, शराब नीति मामले में आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को नसीहत दी कि निचली अदालत में ज़मानत याचिका दाखिल कर सकते हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट ने कही थी ये बात

 इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने आप नेता को झटका देते हुए कहा था कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह नेता हो या फिर आम नागरिक. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि संजय सिंह की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक है. जांच के प्रारंभिक स्तर पर अभी मामले में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. दिल्ली आबकारी नीति केस में 5 अक्टूबर को संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी की चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपये का चंदा लेने का आरोप है. संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को ही चुनौती दी है.  कोर्ट ने पूछा कि संजय सिंह ने जमानत याचिका दायर की है या कुछ और. कोर्ट ने संजय सिंह को नियमित जमानत याचिका दायर करने को कहा है.

जानें क्या है मामला

गौरतलब है कि दिल्ली के आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 5 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. ED ने संजय सिंह के दिल्ली वाले घर में पांच अक्टूबर सुबह 7 बजे से छापा मारा था. यहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे. लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. 

Featured Video Of The Day
NDTV Good Times: नए भारत का नया मंच | NDTV India | Entertainment | CEO, Editor-in-Chief Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article