दिल्‍ली शराब नीति मामला : कारोबारी दिनेश अरोड़ा को कोर्ट ने चार दिन की ED की हिरासत में भेजा

राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने दिनेश अरोड़ा को 11 जुलाई तक ED की हिरासत में भेज दिया है. हालांकि ईडी की ओर से दिनेश अरोड़ा की 7 दिन की हिरासत मांगी गई थी. अरोड़ा के वकील ने कोर्ट में दिनेश अरोड़ा की गिरफ्तारी को पूरी तरह से गैरकानूनी बताया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिनेश अरोड़ा के वकील ने उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली की शराब नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े मामले में कोर्ट ने कारोबारी दिनेश अरोड़ा (Dinesh Arora) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की हिरासत में भेज दिया है. दिल्‍ली की राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने अरोड़ा को चार दिन की ईडी की हिरासत में भेजा है. दिल्‍ली की अब समाप्‍त की जा चुकी आबकारी नीति को बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्‍टाचार के मामले में सीबीआई ने कारोबारी दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाया था. ईडी ने गुरुवार रात को अरोड़ा को गिरफ्तार किया था और आज कोर्ट में पेश किया गया. 

राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने दिनेश अरोड़ा को 11 जुलाई तक ED की हिरासत में भेजा है. हालांकि ईडी की ओर से दिनेश अरोड़ा की 7 दिन की हिरासत मांगी गई थी. 

कोर्ट में ईडी ने कहा कि दिनेश अरोड़ा, मनीष सिसोदिया का करीबी है. साथ ही ईडी ने दिनेश अरोड़ा को इस नेक्‍सस का अहम हिस्‍सा बताया है. 

वहीं अरोड़ा के वकील ने कोर्ट में कहा कि दिनेश अरोड़ा सीबीआई मामले में सरकारी गवाह है और उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से गैरकानूनी है. 

दिल्ली की एक अदालत ने पिछले साल 16 नवंबर को मामले में दिनेश अरोड़ा को सरकारी गवाह बनाने की सीबीआई की याचिका स्वीकार कर ली थी. वहीं यह शायद पहला ऐसा मामला है जिसमें सीबीआई के मामले में आरोपी से सरकारी गवाह बने शख्स को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दोनों संघीय एजेंसियां एक ही मामले की जांच कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली शराब नीति केस में CBI के गवाह बने कारोबारी दिनेश अरोड़ा को ED ने किया अरेस्ट
* "103 दिन बाद 7 घंटे का साथ, आप पर गर्व है": मनीष सिसोदिया से मुलाकात के बाद बोलीं उनकी पत्नी
* दिल्ली आबकारी नीति मामले में सरकारी गवाह बने बिजनेसमैन शरथ पी रेड्डी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sarvoday Buniyaad Bharat Ki: iMpower Academy बदल रही है Haryana की तस्वीर | M3M Foundation