'सत्यमेव जयते' : दिल्ली शराब नीति केस में CBI के समन पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस मामले में किसी तरह का कोई घोटाला नहीं हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.
नई दिल्ली:

दिल्ली शराब नीति मामले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को CBI ने एक बार फिर तलब किया है. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सोमवार को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. इस मनीष सिसोदिया ने कहा है उन्हें रेड में कुछ मिला नहीं. अब मुझे तलब किया गया है, मैं पूरा सहयोग करूंगा.

सीबीआई द्वारा तलब किए जाने पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें भी कुछ नहीं निकला. मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा. सत्यमेव जयते'

CM केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को 'आज का भगत सिंह' बताया है. उन्होंने कहा कि यह आजादी की दूसरी लड़ाई है.

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जेल की सलाख़ें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये. ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है. 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ है.'

Advertisement

आम आदमी पार्टी का कहना है कि इस मामले में किसी तरह का कोई घोटाला नहीं हुआ है. सियासी दुश्मनी के चलते मनीष सिसोदिया को इस मामले में घसीटा गया है. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पिछले महीने एनडीटीवी टाउनहॉल में केंद्र सरकार को चुनौती दी थी कि अगर सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत हैं को उन्हें गिरफ्तार करें. 

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा था, 'घोटाला क्या है? सीबीआई को मनीष पर छापेमारी में कुछ नहीं मिला. अगर कोई घोटाला है तो उसे गिरफ्तार क्यों नहीं करते? सिर्फ इसलिए कि भाजपा कहती है कि भ्रष्टाचार है, इसका मतलब यह नहीं है कि वहां भ्रष्टाचार हो रहा है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: Amravati में कौन करेगा किसानों का विकास? देखिए NDTV Election Carnival
Topics mentioned in this article