जाना था दिल्ली, पहुंच गए जयपुर... भड़के उमर अब्दुल्ला तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने दी सफाई

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली पहुंचने में हुई देरी के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर की थी. उनकी नाराजगी पर दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कारण बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू ने दिल्ली के लिए फ्लाइट ली थी. लेकिन 3 घंटे की उड़ान के बाद उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. इससे वो खासे नाराज आए. उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की. अब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री की नाराजगी पर दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन का जवाब सामने आया है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने उन्हें हुई असुविधा पर खेद जताया और कहा कि रनवे के रखरखाव संबंधी कार्यों और पूर्वी हवाओं के कारण समस्या हुई है.

तीन घंटे के उड़ान के बाद दिल्ली के बदले जयपुर पहुंचाः अब्दुल्ला

दरअसल उमर अब्दुल्ला ने रात 1:08 बजे ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर व्यवस्था बहुत खराब है. जम्मू से रवाना होने के तीन घंटे बाद हमें जयपुर की ओर ले जाया गया. इसलिए मैं रात एक बजे भी यहां हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय रवाना होंगे.”

देर रात 3 बजे दिल्ली पहुंचे थे उमर अब्दुल्ला

उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान की सीढ़ियों पर खड़े होकर ली गई एक तस्वीर भी साझा की. फिर देर रात 03:40 बजे एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि अगर किसी को आश्चर्य हो रहा है, तो मैं बता दूं कि मैं देर रात तीन बजे के बाद दिल्ली पहुंचा.

मरम्मत के लिए एक रनवे बंद, इस कारण हुई देरी

मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए, डीआईएएल ने कहा कि उसने दिल्ली में हवा के बदलते रुख के बारे में कई परामर्श जारी किए हैं. पूर्वाह्न 11:10 बजे एक पोस्ट में कहा गया, “सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद और हवा के रुख को देखते हुए, आठ अप्रैल को रनवे 10/28 को आईएलएस उन्नयन के लिए बंद कर दिया गया है.” 

Advertisement

एयरपोर्ट प्रबंधन ने असुविधा के लिए जताया खेद

इसके अतिरिक्त, डीआईएएल ने कहा कि अधिक पूर्वी हवाओं की ओर बदलाव तथा पूर्वी आगमन के लिए अभिसारी हवाईपट्टी के उपयोग के कारण इस उन्नयन के दौरान क्षमता संबंधी अस्थायी बाधाएं उत्पन्न हुई हैं. डीआईएएल ने कहा, “इन परिस्थितियों के कारण कई बार यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ान का रुख बदला जाता है. आपको हुई असुविधा के लिए खेद है.”

दिल्ली में भीड़ के कारण जयपुर डायवर्ट हुई थी फ्लाइट

‘इंडिगो' के एक सूत्र ने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ के कारण उड़ान को जयपुर ले जाया गया था. हाल के दिनों में, रखरखाव कार्यों और पूर्वी हवाओं के मद्देनजर एक रनवे के बंद होने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हुई है.

यह भी पढ़ें - मौसम ठीक फिर भी दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित क्यों? देरी से यात्री परेशान, जानिए क्या है कारण
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UAN activation Process: अब UMANG App से होगा UAN एक्टिवेट | जानें पूरा प्रोसेस | NDTV India