दिल्ली : घरेलू झगड़े में पत्नी और बच्चों पर शीशे से किया वार, 18-वर्षीय बेटी की मौत

पुलिस की मानें तो पूरे मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दलों को रवाना किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दलों को रवाना किया गया है.
नई दिल्ली:

पूर्वोत्तर दिल्ली में गुरुवार को 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई. घरेलू विवाद के दौरान पिता द्वारा हमला किए जाने के बाद बेटी की जान चली गई. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. घटना में मृतका की मां और दो अन्य बहनों के भी घायल होने की सूचना है. हालांकि, इलाज कराने के बाद वे फिलहाल खतरे से बाहर हैं. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. 

मिली जानकारी अनुसार घटना में घायल महिला और तीन युवतियों को रिश्तेदार अस्पताल लेकर आए थे. घटना गुरुवार की सुबह सवा सात बजे के आसपास की है. दिल्ली पुलिस ने एनडीटीवी को बताया कि पूर्वोत्तर दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला भीमसेन की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद उनसे पत्नी पर खिड़की के शीशे से हमला कर दिया. वहीं, बीच बचाव करने आई बेटियों को भी उसने नहीं बख्शा. 

इस हमले के दौरान एक बेटी के पेट में शीशे का टुकड़ा लग गया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. जबकि अन्य को हाथ और सीने में चोट आई. घटना के बाद अरोपी मौके पर से फरार हो गया. इधर, रिश्तेदारों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सबसे छोटी बेटी की मौत हो गई. जबकि 42 वर्षीय महिला और 23 व 21 वर्षीय बेटी को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. 

पुलिस की मानें तो पूरे मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दलों को रवाना किया गया है. आरोपी के छोटे भाई रोशन लाल जो घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, ने कहा कि आरोपी बेरोजगार था और शराब पीने का आदी था.

"COVID-19 महामारी के कारण लॉकडाउन लागू होने से पहले, मेरा भाई एक ऑटो-रिक्शा चलाता था. लॉकडाउन के बाद, वह अपनी पत्नी के साथ इलाके में सब्जियां बेचता था. हालांकि, जब उसकी बड़ी बेटी को एक बैंक में नौकरी मिल गई, तो उसने काम करना छोड़ दिया."

यह भी पढ़ें -
-- दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री ने बैग में बम होने का दावा किया, पटना में गिरफ्तार
-- सीएम योगी से मुलाकात के बाद राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अपना इस्तीफा वापस लिया

Featured Video Of The Day
Avadh Ojha Sir: ओझा सर नेता बन गए तो क्या फुल टाइम नेतागीरी करेंगे और बच्चों को पढ़ाना छोड़ देंगे?
Topics mentioned in this article