200 से ज्यादा CCTV खंगाले, BMW से मारी थी टक्कर, ऐसे पकड़ा गया हिट एंड रन मामले का आरोपी

जांच के दौरान टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए ईस्ट ऑफ कैलाश से लेकर सफदरजंग हॉस्पिटल रिंग रोड तक लगभग 5 किमी के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. आखिरकार टीम की मेहनत रंग लाई और नतीजा सामने आया कि लाल रंग की बीएमडब्ल्यू कार इस हादसे में शामिल पाई गई.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
हिट एंड रन मामले का आरोपी हुआ अरेस्ट
नई दिल्ली:

दिल्ली के हिट एंड रन मामले में आरोपी पकड़ा गया है. दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर के मुताबिक- 10 जुलाई को सुबह 5.09 बजे पिलर नंबर 69, ईस्ट ऑफ कैलाश, जमरुदपुर रेड लाइट के पास हिट एंड रन के संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एक शख्स फुटपाथ पर मृत पड़ा  है, जिसके दोनों पैरों, हाथ और सिर पर चोट के निशान हैं. एक कार के बंपर के कुछ टूटे हुए हिस्से भी वहीं पड़े थे.  

पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान 46 साल के रंजन कुमार के तौर पर हुआ जो सावित्री नगर, मालवीय नगर का रहने वाला था. आगे पता चला कि वह ईस्ट ऑफ कैलाश के एक रेस्टोरेंट में कैशियर का काम करता था. क्राइम फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और सीन ऑफ क्राइम का निरीक्षण किया गया.  मृतक रंजन कुमार को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन में सड़क दुर्घटना का केस दर्ज कर जांच शुरू की. 

जांच के दौरान टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के लिए ईस्ट ऑफ कैलाश से लेकर सफदरजंग हॉस्पिटल रिंग रोड तक लगभग 5 किमी के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. आखिरकार टीम की मेहनत रंग लाई और नतीजा सामने आया कि लाल रंग की बीएमडब्ल्यू कार इस हादसे में शामिल पाई गई.

Advertisement

 जब कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर की जांच की गई तो ये कार मुंबई के जुहू इलाके के रहने वाले रवि कुमार की पाई गई. रवि से पूछताछ के बाद पता चला कि उसके के भाई ने ये कार मरम्मत के लिए गैरेज में दे दी थी. जांच में पता चला कि दुर्घटना के समय ये कार 23 साल का शुभम जैन ये कार चला रहा था. कार को  को आर्य समाज रोड, उत्तम नगर से शुभम जैन के घर के पास से बरामद कर उसे जब्त कर आरोपी शुभम जैन को पकड़ लिया गया. 

पूछताछ में आरोपी शुभम जैन ने बताया कि वह पुरानी लग्जरी कारों के कलपुर्जे का काम करता था. वह लग्जरी कारों का इस्तेमाल करता था और उनकी मरम्मत करने के बाद वो पुरानी लग्जरी कारों को चलाता है क्योंकि उसे लग्जरी कार चलाने का शौक है.

Advertisement

आरोपी शुभम जैन उस कार को रवि के भाई अजय परिहार  मरम्मत के लिए ले आया था. कार की मरम्मत के बाद वह उसी का उपयोग कर रहा था. 9-10 जुलाई की दरमियानी रात को आरोपी शुभम जैन अपने बड़े भाई वैभव जैन और अपने एक दोस्त के साथ नेहरू प्लेस गया था. जब  बीएमडब्ल्यू कार से नेहरू प्लेस से लौट रहे थे तो रात करीब 2.30 बजे उसने रंजन कुमार को टक्कर मार दी. तेज रफ्तार होने के कारण वह अपनी कार नहीं रोक सके. वह थोड़ी देर के लिए ब्लू बेल्स स्कूल के पास अपनी कार रोक सका और फिर डर के मारे मौके से फरार हो गया. आगे की जांच जारी है.

Advertisement


ये VIDEO भी देखें- गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में बारिश का कहर जारी, कई जिलों में रेड अलर्ट
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश
Topics mentioned in this article