दिल्ली हाईकोर्ट ने डीके शिवकुमार की याचिका पर ईडी का रुख पूछा

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता और न्यायमूर्ति अनीश दयाल की पीठ ने कर्नाटक विधानसभा सदस्य की याचिका पर एजेंसी को नोटिस जारी किया. शिवकुमार ने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तहत आने वाले आय से अधिक संपत्ति मामले को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ‘‘ अधिसूचित कृत्य’’ के तौर दर्ज करने की संवैधानिकता को चुनौती दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शिवकुमार ने एजेंसी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उनके खिलाफ जारी जांच को चुनौती दी है.

नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार की ओर से दायर याचिका पर उसका रुख तलब किया. शिवकुमार ने एजेंसी की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उनके खिलाफ जारी जांच को चुनौती दी है.

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता और न्यायमूर्ति अनीश दयाल की पीठ ने कर्नाटक विधानसभा सदस्य की याचिका पर एजेंसी को नोटिस जारी किया. शिवकुमार ने भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तहत आने वाले आय से अधिक संपत्ति मामले को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ‘‘ अधिसूचित कृत्य'' के तौर दर्ज करने की संवैधानिकता को चुनौती दी है.

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के जरिये दायर याचिका में शिवकुमार ने जोर देकर कहा कि ईडी वर्ष 2020 में दर्ज मामले की जो मौजूदा जांच कर रही है उसकी जांच नहीं हो सकती, क्योंकि इस मामले की जांच पहले ही वर्ष 2018 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर हो चुकी है.

सिब्बल ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में धनशोधन का मामला नहीं बनता है. उन्होंने कहा, ‘‘ एक बार आप इस निष्कर्ष पर पहुंच चुके हैं कि ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति का मामला है, तो उसके बाद धनशोधन का मामला नहीं बनता. यह कानून के तहत मामला नहीं बनता.''

सिब्बल ने कहा, ‘‘ पूर्ववर्ती अभियोजन में उन्होंने इस तथ्य की जांच की थी. अब चुनाव नजदीक है और उन्होंने चुनाव से पहले यह प्रक्रिया शुरू की है, इसे रोका जाना चाहिए.''

अधिवक्ता मयंक जैन, परमाता सिंह और मधुर जैन के जरिये दी गई अर्जी में याचिकाकर्ता ने कहा कि दूसरी बार जांच की शुरू की गई प्रक्रिया ‘‘कानून का पूर्ण रूप से दुरुपयोग है और अधिकार का गलत इस्तेमाल है. उन्होंने कहा कि यह एक मामले में दो बार मुकदमा चलाने संबंधी संवैधानिक प्रावधान का भी उल्लंघन है.

Advertisement

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार बोले- "मल्लिकार्जुन खड़गे की वफादारी रॉयल्टी देगी"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza में 60 दिनों के Ceasefire को तैयार इजरायल, Trump का बड़ा एलान | BREAKING
Topics mentioned in this article