बीजेपी MP सुब्रमण्यम स्वामी को दिल्ली HC से झटका, Air India की विनिवेश प्रक्रिया के खिलाफ याचिका खारिज

टाटा संस ने एयर इंडिया को 18000 करोड़ रुपए में खरीदा है. 8 अक्टूबर 2021 को हुई नीलामी की प्रक्रिया में टाटा संस ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर एयर इंडिया का मालिकाना हक अपने नाम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट ने एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को रद्द करने को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका को खारिज किया. केंद्र सरकार ने एयर इंडिया का 100 प्रतिशत विनिवेश कर दिया है, जिसे टाटा समूह ने 18,000 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. हालांकि, अभी एयर इंडिया को टाटा समूह के सुपुर्द किये जाने की प्रकिया जारी है. राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की थी. साथ ही इसमें शामिल अधिकारियों की भूमिका की सीबीआई जांच की मांग भी की थी . 

गौरतलब है कि टाटा संस ने एयर इंडिया को 18000 करोड़ रुपए में खरीदा है. 8 अक्टूबर 2021 को हुई नीलामी की प्रक्रिया में टाटा संस ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर एयर इंडिया का मालिकाना हक अपने नाम किया था.  जिसके बाद कर्ज में डूबी एयर इंडिया को प्राइवेट हाथों में दिए जाने की केंद्र सरकार की कोशिश पूरी हुई थी.

गौर करने वाली बात है कि एयर इंडिया की शुरुआत टाटा संस ने ही की थी, हालांकि उस वक्त इसका नाम टाटा एयर सर्विसेज था. टाटा ने एयर इंडिया की शुरुआत 1932 में की थी. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack Update News: पाकिस्तान सरकार की उड़ी नींद! बलूच के लड़ाके के आगे बेबस सेना!
Topics mentioned in this article