दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) का समर्थन किया है. आंदोलन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बयान पर जैन ने कहा, 'इसमें कोई कंडीशन थोड़ी लगनी चाहिए कि कब बात करेगी सरकार. बात तुरंत करनी चाहिए. कंडीशन वाली बात थोड़ी है. हमारे देश के किसान हैं, हमारे अन्नदाता हैं, उनसे तुरंत बात करनी चाहिए और जहां वो चाहें उन्हें बैठने देना चाहिए.'
किसानों का आंदोलन चलता रहा तो दिल्ली में किसी तरह की परेशानी होगी, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन बोले, 'परेशानी तो किसानों की देखिए न, वो अपने घर से कई सौ किलोमीटर से आए हैं, उनकी परेशानी को देखिए, उनको कितनी परेशानी है. कोई खुशी से नहीं आया है. अपनी आवाज को रखने के लिए. कोई न कोई तो आवाज रखेगा ना. लोकतंत्र है तो उनको शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज रखने का पूरा अधिकार है और वो जहां चाहें अपने अधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.'
कृषि कानून के विरोध में डटे किसानों ने खारिज किया गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्ताव
राजधानी में बढ़ते कोरोना (Coronavirus) मामलों पर उन्होंने कहा, 'कल शाम जारी किए गए आंकड़ों में 4998 केस आए, 7.24 फीसदी पॉजिटिविटी थी. 7 नवम्बर को 15.26 फीसदी थी, आधे से भी कम है. दिल्ली में पॉजिटिविटी आधे से भी कम पर आ गई है, ये थोड़ा संतोष का विषय है. इसका मतलब है कि दिल्ली में कोविड का प्रकोप कम हो रहा है. 7 तारीख को पीक था, उस दिन 15.26 प्रतिशत पॉजिटिविटी गई थी, उसके बाद कन्फर्म होने में हफ्ता तो लगता है. वीक-टू-वीक बेसिस पर देखें तो कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. हम कह सकते हैं कि धीरे-धीरे कम हो रहा है.'
अमरिंदर सिंह और PM मोदी की फोन पर रोजाना होती है बात, खत्म कराना चाहते हैं किसान आंदोलन : AAP
क्या दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा, 'परसों थोड़ी दिक्कत हुई थी और उसको हल कर दिया गया था क्योंकि ये लाइफ सेविंग है, उसको किसी ने रोका नहीं है. 2-3 घंटे बाद री-स्टोर हो गई थी. मुझे नहीं लगता कि ऑक्सीजन को कोई रोकेगा. पुलिस को भी नहीं रोकना चाहिए और आंदोलनकारी तो कोई रोक नहीं रहा. सिंघु बॉर्डर से गैस नहीं आती, राजस्थान और यूपी से आती है.'
गुरुनानक का जिक्र कर PM मोदी ने साधे एक तीर से 2 निशाने, कहा- नए कानून से कई किसान हुए लाभान्वित
जैन ने दफ्तरों में 50 फीसदी स्टाफ कम करने पर कहा, 'क्लास 1 ऑफिसर्स को सबको आना है और उससे नीचे के जो लोग हैं उनमें से 50 फीसदी को आना है. प्राइवेट ऑफिस को कहा गया है कि वो जितना कम कर सकते हैं, करें. अभी उनसे रिक्वेस्ट की गई है. ज़्यादातर बड़े-बड़े ऑफिस ने वर्क फ्रॉम होम 31 दिसम्बर तक पहले ही किया हुआ है.'
VIDEO: किसान आंदोलन : बुराड़ी ग्राउंड जाने को तैयार नहीं किसान