दिल्ली की जमीनें होंगी अब और महंगी, सरकार बढ़ाएगी सर्कल रेट; इन 4 कैटेगरी में बांटे गए जिले

राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि पहले सर्कल रेट एक होने की वजह से कहीं पर भी भूमि अधिग्रहण हो, सर्किल रेट एक ही था. लेकिन अब हर जिले के हिसाब से सर्किल रेट अलग-अलग होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अब दिल्ली की जमीनें और महंगी होंगी.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार कृषि भूमि का सर्कल रेट बढ़ाएगी. 2008 के बाद पहली बार सर्कल रेट बढ़ाए जाएंगे. अभी तक हर जगह 53 लाख रुपये/एकड़ सर्किल रेट है. लेकिन अब हर जिले की कृषि भूमि के सर्किल रेट अलग-अलग होंगे.

साउथ और नई दिल्ली ज़िले का 5 करोड़/एकड़ तो वहीं नार्थ, वेस्ट, साउथ वेस्ट और नार्थ वेस्ट ज़िले का सर्कल रेल 3 करोड़/एकड़ होगा.

सेंट्रल और साउथ डिस्ट्रिक्ट का 2.5 करोड़/एकड़, और शाहदरा, नार्थ ईस्ट और ईस्ट जिले का 2.25 करोड़/एकड़ सर्कल रेल होगा.

दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी के मुताबिक इस संबंध में सरकार ने फैसला ले लिया है और फाइल उपराज्यपाल को भेज दी गई है.

आतिशी के मुताबिक अभी तक अगर कहीं कृषि भूमि अधिग्रहण होता था, तो पूरी दिल्ली में कहीं पर भी अधिग्रहण हो, किसान को एक ही रेट पर भुगतान किया जाता था. क्योंकि हर जगह सर्किल रेट एक ही था और कई साल से बढ़ाया नहीं गया था. लेकिन अब हर जिले के हिसाब से सर्किल रेट अलग-अलग होगा.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Shehbaz Sharif ने America का किया धन्यवाद | NDTV India