दिल्ली सरकार ने UNICEF से मिलाया हाथ, ताकि छात्रों को इस योजना में मिल सके नौकरी

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) और यूनिसेफ ने छात्रों के लिए 'करियर अवेयरनेस सेशन' शुरू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पायलट अध्ययन में 1,000 सक्रिय नौकरी चाहने वालों को शामिल किया जाएगा.
नई दिल्ली:

रोजगार के अवसरों तक छात्रों की पहुंच को सक्षम बनाने के उद्देश्य से, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) ने UNICEF में YuWaah (जेनरेशन अनलिमिटेड इंडिया) के साथ हाथ मिलाया है. इस संयुक्त प्रयास के साथ, डीएसईयू और यूनिसेफ ने डीएसईयू में छात्रों के लिए 'कैरियर जागरूकता सत्र' शुरू किया है ताकि छात्रों को मौजूदा जॉब पोर्टल्स के बारे में अधिक जागरूक किया जा सके. दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि डीएसईयू और यूनिसेफ ने छात्रों के लिए 'करियर जागरूकता सत्र' शुरू किया है. दिल्ली के कौशल विश्वविद्यालय ने यूनिसेफ में युवाह (जेनरेशन अनलिमिटेड इंडिया) के साथ हाथ मिलाया है. ताकि रोजगार के अवसरों तक पहुंच बनाई जा सके, छात्रों को नौकरी के लिए तैयार होने के साथ-साथ युवाओं की आवाज को सुनने और बढ़ाने में मदद मिल सके."

युवाह के साथ सहयोग पर बोलते हुए, यूनिसेफ, प्रोफेसर नेहारिका वोहरा ने कहा, "डीएसईयू फेस द वर्ल्ड जैसे पाठ्यक्रम शुरू करके अपने छात्रों को रोजगार योग्य बनाने के लिए काम कर रहा है, जिसमें डिजिटल कौशल, संचार कौशल, वित्तीय साक्षरता आदि जैसे घटक शामिल हैं. 

यूनिसेफ और डीएसईयू के साथ पायलट अध्ययन में 18-29 वर्ष के आयु वर्ग में 1,000 सक्रिय नौकरी चाहने वालों को शामिल किया जाएगा.  महिला उम्मीदवारों और हाशिए के समुदायों के उम्मीदवारों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

Advertisement

सरकार ने बयान में कहा कि साझेदारी का एक अन्य स्तंभ 'युवा स्टेप अप - बनों जॉब रेडी' ('YuWaah Step Up - Bano job ready') है, जो छह महीने का पायलट है,  जिसे फ्लाईव्हील डिजिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट द्वारा संचालित किया जा रहा है. जो कि 20 जुलाई से अंबेडकर डीएसईयू शकरपुर-1 परिसर में चलेगा. 

Advertisement

VIDEO: वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी ने महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Bypolls: Tejashwi Yadav के बयान पर Prashant Kishore का पलटवार, कहा-'तीसरे नंबर पर जाएगी RJD'
Topics mentioned in this article