दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से की ये अपील

Delhi Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'खतरनाक' कैटेगरी में पहुंचने के बाद आनंद विहार बस डिपो का जायजा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है. (फाइल फोटो)

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचा
  • सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए उठा रही कई कदम
  • दिल्ली में बीएस3, पेट्रोल और बीएस4 डीजल वाहनों की सेवाओं को रोकने की अपील
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Delhi Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर में पहुंचने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय राजधानी में बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों की सेवाओं को रोकने की अपील की.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Anand Vihar AQI) 'खतरनाक' कैटेगरी में पहुंचने के बाद आनंद विहार बस डिपो का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की.

बीएस 3 और बीएस 4 वाहनों को दिल्ली न भेजने की मांग
उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा,"दिल्ली में, केवल इलेक्ट्रिक बसें और सीएनजी बसें हैं, लेकिन यूपी से प्रतिबंधित बीएस 3 और बीएस 4 वाहनों को आनंद विहार बस डिपो में भेजा जा रहा है. मेरा उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि वे ऐसे वाहनों को भेजना बंद करें जो इतना धुआं छोड़ते है."  हमने फिलहाल दिल्ली में सभी निर्माण रोक दिए हैं, और बीएस 3 और बीएस 4 वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन ये वाहन बाहर से आ रहे हैं, मैं योगी से इसे रोकने का अनुरोध करता हूं ताकि हम वाहन के कारण होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित कर सकें."

Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठा रही सरकार
इसके साथ ही दिल्ली के मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ऐसे वाहनों को भेजना बंद करने को कहा जो जहरीला धुआं छोड़ते हैं. उन्होंने कहा,''दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है, लेकिन हमने देखा कि सुबह से आनंद विहार में AQI सबसे अधिक है, इसलिए मैं यह समझने के लिए आज रात यहां आया हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है.'' 

Advertisement

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शुक्रवार की सुबह एयर क्वालिटी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई. यहां लोगों ने कहा कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन आदि  महसूस हो रही है.

Advertisement