कोरोना महामारी : दिल्‍ली को एक दिन ही मिल पाई 700 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्‍सीजन

राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई थी, जो अभी तक की सबसे अधिक मात्रा है. इसके चलते अस्पतालों से एसओएस कॉल में उल्लेखनीय कमी आयी थी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली को 6 मई को 577 MT ऑक्सीजन मिली है जबकि दिल्ली की डिमांड 976 MT हैजबकि 5 मई को 730 MT मिली थी यानी 24 घंटे में 153MT की गिरावट दर्ज हुई. यह जानकारी दिल्‍ली सरकार के आप विधायक राघव चड्ढा ने दी. राघव चड्ढा ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली को छह मई को सिर्फ 577 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई, जो इसकी 976 मीट्रिक टन की कुल आवश्यकता का 59 फीसदी है. दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चड्ढा ने कहा कि प्राधिकारियों को बृहस्पतिवार को अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी को लेकर नौ SOS कॉल (त्राहिमाम संदेश) प्राप्त हुए और इन स्वास्थ्य इकाइयों को 5.1 मीट्रिक टन जीवन रक्षक गैस प्रदान की गई. 

"कोरोना वैक्सीन सभी राज्यों को मुफ्त में मुहैया कराई जाए":  बंगाल ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार

राष्ट्रीय राजधानी को बुधवार को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई थी, जो अभी तक की सबसे अधिक मात्रा है. इसके चलते अस्पतालों से एसओएस कॉल में उल्लेखनीय कमी आयी थी. बुधवार को बढ़ी हुई आपूर्ति दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मिली थी. हालांकि, एक दिन में इसमें 153 मीट्रिक टन की कमी आई, पिछले सात दिनों में दिल्ली को 976 टन की मांग के मुकाबले औसतन प्रतिदिन 498 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है.

Advertisement

CoWIN पोर्टल में जुड़ा नया फीचर, 4 डिजिट का  कोड दिखाने पर ही लगेगी वैक्सीन, जानें इस बारे में सबकुछ

Advertisement

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ही केंद्र को स्पष्ट किया है कि उसे शीर्ष अदालत के अगले आदेश तक रोजाना दिल्ली को 700 मीट्रिक टनऑक्सीजन की आपूर्ति जारी रखनी होगी. इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस पर अमल होना ही चाहिए तथा इसके अनुपालन में कोताही उसे 'सख्ती'करने पर मजबूर करेगी.दो दिन पहले, शीर्ष अदालत ने दिल्ली को कोविड के मरीजों के लिए 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश काअनुपालन नहीं करने पर केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा शुरू की गई अवमानना की कार्यवाही पर यह कहते हुए रोक लगा दीथी कि ‘अधिकारियों को जेल में डालने से' ऑक्सीजन नहीं आएगी और प्रयास जिंदगियों को बचाने के लिए किए जाने चाहिए. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां
Topics mentioned in this article