Delhi Flood: यमुना नदी का जलस्तर घटने के बावजूद कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, पानी और बिजली की हो सकती है किल्लत

Delhi Flood: आज सुबह 6 बजे, यमुना का जल स्तर 208.46 मीटर था, जो कल रात के 208.66 से थोड़ा कम है. केंद्रीय जल आयोग ने अनुमान लगाया है कि आज जल स्तर गिरेगा और दोपहर 1 बजे तक 208.30 मीटर तक पहुंच सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Delhi Flood: दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने गुरुवार को निर्देश दिया कि गैर-जरूरी सरकारी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज रविवार तक बंद रहेंगे.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव के चलते बाढ़  (Delhi Flood) जैसे हालात बन गए हैं. कल यमुना नदी का जल स्तर (Yamuna River Water Levels) अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, जो अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कल स्कूलों, कॉलेजों, श्मशान घाटों और यहां तक ​​कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी बंद करने का आदेश दिया है, क्योंकि उफनती हुई यमुना नदी का दिल्ली में भर गया है.

कुछ इलाकों में हो सकती है बिजली और पानी की कटौती 
आज सुबह 6 बजे, यमुना का जल स्तर 208.46 मीटर था, जो कल रात के 208.66 से थोड़ा कम है. केंद्रीय जल आयोग ने अनुमान लगाया है कि आज जल स्तर गिरेगा और दोपहर 1 बजे तक 208.30 मीटर तक पहुंच सकता है. दिल्ली अथॉरिटी ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में पीने के पानी की दिक्कत और बिजली कटौती हो सकती है.

पीएम मोदी ने दिल्ली में बाढ़ के हालात की ली जानकारी 
सूत्रों के अनुसार, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फ्रांस से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को फोन किया और दिल्ली के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति (Delhi Flood Situation) के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान टेलीफोन पर बातचीत में अमित शाह ने पीएम मोदी को बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी दी और उन्हें बताया कि अगले 24 घंटों में यमुना में जल स्तर कम होने की उम्मीद है.

Advertisement

सरकारी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज रविवार तक रहेंगे बंद
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने गुरुवार को निर्देश दिया कि गैर-जरूरी सरकारी ऑफिस, स्कूल और कॉलेज रविवार तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकार ने चार सीमाओं से शहर में आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर, भारी माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसमें सिंघु भी शामिल है.

Advertisement

पंजाब और हरियाणा भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित
दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा भी भारी बारिश के चलते बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हरियाणा सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. इससे पहले, राज्य में 10 और पड़ोसी पंजाब में 11 लोगों की मौत की सूचना मिली थी. इधर मौसम ठीक होने के बाद दोनों राज्यों में राहत अभियान तेज कर दिया गया है. पिछले तीन दिनों में बारिश के चलते पंजाब में कुल मिलाकर 14 और हरियाणा में 7 जिले प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Israel ने फिर Beirut पर किया जोरदार Air Attack, Hezbollah के कई ठिकाने तबाह
Topics mentioned in this article