दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के आपसी झगड़े में हवाई फायरिंग

इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ वकील झगड़ा करते दिख रहे हैं, तभी एक शख्स हवा में फायरिंग करता हुआ दिखता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हवाई फायरिंग

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की लड़ाई के बीच हवाई फायरिंग की खबर सामने आई है.  फायरिंग में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है और पुलिस इसकी जांच में जुटी है. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ वकील झगड़ा करते दिख रहे हैं, तभी एक शख्स हवा में फायरिंग करता हुआ दिखता है.

बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने घटना की निंदा की और कहा कि मामले की विस्तृत जांच शुरू की जाएगी.  उन्होंने ये भी कहा कि भले ही हथियार लाइसेंसी हो, कोई भी वकील या अन्य अदालत परिसर के भीतर या आसपास इस्तेमाल नहीं कर सकता. 

Topics mentioned in this article