Delhi Fire : मुंडका में आग से घिरी इमारत से जान बचाने के लिए नीचे कूदे लोग

राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भवन में लगी आग से 27 लोगों की मौत, भवन में स्थिति कंपनी के मालिक हिरासत में लिए गए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

दिल्ली के मुंडका में भवन में आग लगने पर लोग उससे नीचे कूदते हुए दिखाई दिए.

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुंडका की एक व्याससायिक इमारत (Mundka Fire) में लगी भयानक आग में 27 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 46 लोग घायल हो गए. पश्चिमी दिल्‍ल्‍ली में मुंडका मेट्रो स्‍टेशन के करीब एक बिल्डिंग में शु्क्रवार शाम भीषण आग लगी थी. आग लगने के बाद कई लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े. इस इमारत में फायर एग्जिट नहीं था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि बिल्डिंग का फायर एनओसी नहीं लिया गया था.

राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी इलाके में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में शुक्रवार की शाम को आग लग गई. इस हादसे में अब तक 27 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने बताया कि इमारत से 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

Advertisement

दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने की सूचना उन्हें शाम 4.45 बजे मिली जिसके बाद 30 से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 544 के निकट लगी.

Advertisement

आग इमारत की पहली मंजिल पर बने सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी के कार्यालय में लगी, लेकिन कुछ ही वक्त में इसने पूरी इमारत को घेर लिया. तीन मंजिला बिल्डिंग से आग की कई फीट ऊंची लपटे देखी गईं और भयानक धुएं के बीच अग्निशमन कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

कंपनी के मालिकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हरीश गोयल और वरुण गोयल इस कंपनी के मालिक हैं. पुलिस बिल्डिंग मालिक मनीष लकड़ा की तलाश कर रही है. दिल्ली पुलिस के आउटर डीसीपी समीर शर्मा ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रात दस बजकर 50 मिनट पर ट्वीट किया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

Topics mentioned in this article