दिल्ली : दो परिवारों के झगड़े का VIDEO वायरल, शख्स ने महिला के साथ की डंडे से मारपीट

पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिसमें एक वो शख्स है, जो महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट कर रहा था,आगे की जांच जारी है, घटना 14 मार्च की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में दो परिवारों के बीच हुई मारपीट
नई दिल्ली:

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 25 के प्रह्लाद विहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें एक महिला से भी मारपीट की जा रही है. वीडियो में दिख रहा है महिला को एक शख्स डंडे से मार रहा है. पुलिस के मुताबिक- आपसी झगड़े में इस मारपीट में एक परिवार के 6 जबकि दूसरे परिवार के 3 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जिसमें एक वो शख्स है, जो महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट कर रहा था,आगे की जांच जारी है, घटना 14 मार्च की है.

जब विधानसभा में सीएम योगी ने अखिलेश यादव से मुस्कुराकर मिलाया हाथ, Video में देखें खास मुलाकात

बता दें कि ग्रेटर नोएडा  के थाना जेवर इलाके में भी दिव्यांग से मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल,  जेवर इलाके में  रहने वाले जुगेन्द्र  ने अपना स्कूल रिश्तेदार गजेन्द्र को लीज पर दे रखा था, जो दिव्यांग है. वीडियो में दिख रहा है कि दिव्यांग अपने स्कूटर पर बैठा है, तभी एक महिला और पुरुष दोनों हाथों में डंडे लेकर दिव्यांग और उनके स्कूटर पर डंडों से वार कर रहे हैं. दरअसल, कोविड–19 महामारी के दौरान स्कूल बंद हो जाने के कारण स्कूल के मालिक जुगेन्द्र ने उसमे किरायेदार रख लिए जिसके चलते दोनों पक्षों मे आपस मे विवाद चल रहा है. 27 मार्च को उपरोक्त दोनो पक्षों मे मारपीट हुई, जिस संबंध मे थाना जेवर पर एनसीआर नं0-15/2022 धारा-323 भादवि पंजीकृत कर प्रथम पक्ष के जुगेन्द्र व द्वितीय पक्ष के शिवा तालान पुत्र  का अन्तर्गत धारा-151/107/116 दं0प्र0सं0 मे चालान कर माननीय न्यायालय कार्यपालक मजिस्ट्रेट भेजा गया है.

Featured Video Of The Day
Women's Cricket World Cup 2025: Bundelkhand Express Kranti Goud के साथ NDTV की खास बातचीत
Topics mentioned in this article