Delhi Exit Poll: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए क्या है गुड न्यूज?

एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुत अधिक सीट मिलता हुआ नहीं दिख रहा है लेकिन वोट शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए मतदान के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल  में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 26 साल से अधिक समय बाद राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता में वापसी की संभावना जताई गई है.  दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ.  मतगणना आठ फरवरी को होगी. सर्वे में बीजेपी को जहां बड़ी जीत मिलती हुई दिख रही है. सर्वे में जहां कांग्रेस को बहुत अधिक सीट मिलता हुआ नहीं दिख रहा है लेकिन वोट शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 

कांग्रेस के लिए क्या है गुड न्यूज
एग्जिट पोल के मुताबिक सीटों के लिहाज से  कांग्रेस के हाथ तो खाली हैं, लेकिन उसका खोया जनाधार कुछ लौटता दिख रहा है. पिछले चुनाव में 4 पर्सेंट पर सिमटी कांग्रेस को 6.5 से 8.5 पर्सेंट वोट मिल सकते हैं. पीपल पल्स ने यह दावा किया है. आप का जनाधार घटा है. आप का वोट 36.5 से 40.5 पर्सेंट के बीच रहने की संभावना है. 

किस दल को कितने प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है? 
एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार आम आदमी पार्टी को 36.5 से 40.5 प्रतिशत,  भारतीय जनता पार्टी को 48.5 से 52.5 प्रतिशत और कांग्रेस को 6.5 से 8.5 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी के वोट शेयर में भारी बढ़ोतरी की संभावना है. अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी का वोट शेयर 50 प्रतिशत के आसपास रहेगी.  पिछले चुनावों में कभी भी बीजेपी का वोट शेयर दिल्ली में 40 प्रतिशत से अधिक नहीं रहा है.  

दिल्ली में केजरीवाल से 'MM' ने किया खेला?
एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या मिडिल क्लास की महिला ('MM' से यहां मतलब है- मिडिल क्लास की महिला) वोटरों ने बीजेपी का साथ दिया और क्या वे फिर से बीजेपी के समर्थन में आ गई हैं? सवाल इसलिए भी क्योंकि दिल्ली चुनाव से पहले केंद्रीय बजट में भी मीडिल क्लास के लोगों का काफी ध्यान रखा गया था. बजट में 12 लाख के इनकम टैक्स छूट दी गई थी. जिसको मीडिल क्लास के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महिला मतदाताओं का रुख इस बार महत्वपूर्ण साबित हो रहा है. दिल्ली में इस चुनाव में वोट शेयर भी बढ़ा है. इसका असर भी बीजेपी के पक्ष में दिख सकता है. 

ये भी पढ़ें: - 

एग्जिट पोल में आप को लगा झटका, बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस के लिए कैसे आई खुशखबरी

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: Murshidabad में Humayun Kabir रखेंगे बाबरी की नींव? | Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article