अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को 'सुपरहीरो अवतार' में किया पेश तो यूं भन्नाई BJP

दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है. इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, जिस पर बीजेपी ने भी जवाब दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

विवादास्पद शराब नीति मामले में अपने डिप्टी सीएम से सीबीआई की पूछताछ से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीटर पर सिसोदिया को एक सुपरहीरो दिखाते हुए तस्वीर (इलस्ट्रेशन) पोस्ट की.

इस तस्वीर में मनीष सिसोदिया दिल्ली एजुकेशन मॉडल नाम की एक ढाल पकड़े हुए हैं, जो एक लड़की की पढ़ाई में मदद कर रहे हैं और उनके ऊपर ईडी व सीबीआई नाम के तीर बरस रहे हैं. बिना कैप्शन के इस तस्वीर को लेकर भाजपा अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है.

भाजपा दिल्ली के उपाध्यक्ष सुनील यादव ने इसी से मिलती-जुलती एक और तस्वीर (इलस्ट्रेशन) शेयर की. इसमें सिसोदिया शराब की बोतलों और रुपयों को बचाने के लिए एक हाथ में किताब पकड़े हुए हैं. उनके साथ अरविंद केजरीवाल भी मौजूद हैं. केजरीवाल इस तस्वीर में शराब की बोतल पकड़े हुए हैं.

सुनील यादव ने इसमें कैप्शन लिखा है कि शिक्षा मंत्री की आड़ में शराब मंत्री. इससे एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को आधुनिक समय का भगत सिंह बताया था.

आपको बता दें कि आज दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को अपने दफ्तर बुलाया है. आम आदमी पार्टी अंदेशा जता रही है कि मनीष सिसोदिया को आज गिरफ्तार किया जा सकता है. वह इसे गुजरात चुनाव से जोड़ रही है और उसका दावा है कि भाजपा गुजरात में हार से बचने के लिए मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहती है.

बीजेपी नेता ने इस ट्वीट के जरिए निशाना साधा है.

Featured Video Of The Day
Usha Silai School: हाशिए पर जीने वालों के लिए नई उम्मीद की किरण | Kushalta Ke Kadam