दिल्‍ली आबकारी मामले में राघव मगुंटा को कोर्ट ने 10 दिन की ED की हिरासत में भेजा

ईडी ने कोर्ट में कहा कि राघव मगुंटा होलसेल और रिटेल दोनों बिजनेस में शामिल था, यह आबकारी नीति के खिलाफ था. ईडी ने कहा कि मगुंटा मैन्युफैक्चरर था और साथ ही उसका दो रिटेल जोन पर कब्‍जा था. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आबकारी मामले में राघव मगुंटा को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार राघव मगुंटा को राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा है. कोर्ट ने मगुंटा को 10 दिन की ईडी की हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं. ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की हिरासत मांगी थी और कहा था कि उन्‍हें राघव मगुंटा से पूछताछ करनी है. बता दें कि राघव मगुंटा वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु के बेटे हैं. ईडी ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा कि राघव मगुंटा ही मगुंटा एग्रो फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड को चला रहे थे और  मगुंटा एग्रो फॉर्म ने जानकारी दी है कि राघव मगुंटा ही फैसले लेते थे. 

ड्यूटी मजिस्ट्रेट स्पेशल CBI जज नरेश कुमार लाका ने राघव मगुंटा को ED हिरासत में भेजा है. 

ईडी ने कोर्ट में कहा कि 100 करोड़ रुपये की घूस कई लोगों के जरिये एक राजनीतिक दल तक पहुंची है. मगुंटा होलसेल और रिटेल दोनों बिजनेस में शामिल था, यह आबकारी नीति के खिलाफ था. ईडी ने कहा कि मगुंटा मैन्युफैक्चरर था और साथ ही उसका दो रिटेल जोन पर कब्‍जा था. 

राघव मगुंटा के वकील ने कहा कि हमें अभी तक हिरासत के ग्राउंड के बारे में नहीं बताया गया है. उन्‍होंने पूछा कि हमें बताया जाए कि किस आधार पर गिरफ्तारी की गई है. उन्‍होंने कोर्ट से ग्राउंड बताने के लिए निर्देश जारी करने की अपील की. 

Advertisement

इस पर ईडी ने कोर्ट को बताया कि राघव मगुंटा को हिरासत के ग्राउंड के बारे में बताया गया था और उसने इस पर दस्तखत भी किया है. कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या हिरासत के ग्राउंड की कॉपी वकील को देंगे? इस पर ईडी ने वकील को हिरासत के ग्राउंड की कॉपी देने से इनकार करते हुए कहा कि कॉपी को कोर्ट और आरोपी को दिखा सकते हैं. वहीं कोर्ट द्वारा पूछने पर राघव मगुंटा ने स्‍वीकार किया कि उसे हिरासत के ग्राउंड के बारे में बताया गया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली शराब घोटाला: ED ने YSRCP सांसद मगुंता श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे को किया गिरफ्तार
* दिल्ली आबकारी मामले में ED ने ओएसिस ग्रुप के डायरेक्टर गौतम मल्होत्रा को किया गिरफ्तार
* दिल्ली आबकारी नीति : कोर्ट पांच आरोपियों की जमानत अर्जी पर 16 फरवरी को सुनाएगा फैसला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: पूर्व क्रिकेटर Madan Lal ने दी Team India को बधाई | NDTV India