दिल्ली (Delhi) में एक तीन मंजिला इमारत (Building) बगल के प्लाट में बेसमेंट की खुदाई के दौरान ढह गई. हादसा दिल्ली के टैगार गार्डन (Tagar Garden) इलाके में हुआ है. AE-8 अपोजिट मेट्रो पिलर नंबर-448 के पास जैसे ही इमारत ढहने की सूचना निगम के अधिकारियों को मिली मौके पर तीन दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है. इस घटना में फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं. बगल के प्लाट में खुदाई के दौरान जो इमारत ढ़ही है उसमें (200 वर्ग गज) में बेसमेंट, ग्राउंड प्लस तीन मंजिल बने हुए थे. फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का कार्य चल रहा है.
नांगलोई में सिलेडर फटने से गिरी इमारत
दूसरी घटना दिल्ली के ज्वालपुरी इलाके में हुई जिसमें एलपीजी सिलेंडर फटने के कारण इमारत गिर गई. इस घटना में घर में मौजूद आठ लोगों को डीएफएस कर्मियों द्वारा बचाया गया और जनता और पीसीआर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. यह घटना ब्लॉक-डी-1, गली नं. 10 कुंवर सिंह नगर, नांगलोई रोड दिल्ली में हुई.
यह भी पढ़ें :