दिल्ली के राज्य चुनाव आयोग ने आगामी नगर निगम चुनाव (MCD Elections) के लिए आरक्षित सीटें चिन्हित कर ली हैं.
दिल्ली नगर निगम की कुल 250 सीटों में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 42 सीटें चिन्हित की गई हैं. कुल 250 सीटों में से 50% महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी, इन्हें भी चिन्हित किया गया है. अब राज्य चुनाव आयोग कभी भी MCD चुनाव की घोषणा कर सकता है.
केंद्र सरकार ने एमसीडी में सीटों की संख्या 250 तय की है. अब तक एमसीडी में तीन निगम मिलाकर कुल सीटें 272 थी. वहीं, अब कुल 250 वार्ड होंगे जिनमें से 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं. केंद्र सरकार ने इसी अधिसूचना दो दिन पहले यानि सोमवार को जारी की थी.
परिसीमन कमेटी ने केंद्र सरकार को करीब 800 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है. दिल्ली में परिसीमन का काम कई चरणों में हुआ है जिसके चलते काफी वक्त लगा है. पार्टियों ने परिसीमन ड्राफ्ट को लेकर सुझाव भी मांगे गए थे, जिसके बाद अब परिसीमन का काम पूरा हो गया है.
बता दें कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग होते दिखी है. आप पार्टी समेत कांग्रेस ने बीजेपी पर चुनाव टालने का आरोप लगाया था. वहीं, अब परिसीमन का काम पूरा होने के बाद सीटें भी चिन्हित हो चुकी हैं. उम्मीद है कि जल्द चुनावों की तारीख का ऐलान हो सकता है.
केंद्र सरकार ने मई 2022 में राजधानी के नगर निकायों को मिलाकर एकीकृत दिल्ली नगर निगम बनाया था. दिल्ली के तीनों नगर निगमों का कार्यकाल मई में ही खत्म हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-
दिल्ली नगर निगम चुनाव का रास्ता साफ़, वार्डों के परिसीमन का काम पूरा
बीजेपी, आप और कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कसी कमर
सपा छोड़ कौन सा बड़ा मुसलमान नेता बसपा में शामिल हुआ ? बता रहे हैं सौरभ शुक्ला