कोरोना महामारी, प्रदूषण के साथ दिल्ली में इस साल डेंगू ( Delhi Dengue cases) ने भी कहर बरपाया है. राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों ने इस साल पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अगर मच्छरजनित इस बीमारी से मौतों की बात करें तो ये भी 2015 के बाद सबसे ज्यादा रही हैं. दिल्ली नगर निगम ने ये आंकड़े साझा किए हैं. नगर निगम ने कहा है कि दिल्ली में डेंगू से 6 और मरीजों की मौत होने के कारण इस साल डेंगू से जान गंवाने वाले लोगों की तादाद 23 हो गई है. नगर निगम की सोमवार को डेंगू के ताजा केस और मौतों (Delhi Dengue Deaths) के आंकड़े जारी किए हैं.
Dengue: डेंगू से जल्द रिकवरी के लिए दवाइयों के साथ खाएं ये 4 चीजें, मिलेगा जबरदस्त फायदा
पिछले एक हफ्ते में डेंगू के करीब 130 नए केस आए हैं. इससे इस साल डेंगू के कुल दर्ज मामले 9,500 से अधिक हो गए हैं. इनमें वो मामले शामिल हैं, जो दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने के बाद दर्ज किए हैं. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अनुसार, 18 दिसंबर तक डेंगू से हुई मौत की आधिकारिक संख्या 17 थी. रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में 25 दिसंबर 2021 तक डेंगू के कुल 9,545 मामले आए हैं. 23 मरीजों की मौत हुई है.
Foods For Dengue Fever: डेंगू के बाद तेजी से रिकवरी के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
इस महीने 25 दिसंबर तक डेंगू के कुल 1,269 मामले आए. पिछले वर्षों में डेंगू के मामले 4,431 (2016), 4,726 (2017), 2,798 (2018), 2,036 (2019) और 1,072 (2020) आए हैं.शहर में 2015 में डेंगू के सबसे अधिक मामले आए थे और अकेले अक्टूबर में केस 10,600 का आंकड़ा पार गए थे. यह 1996 के बाद राजधानी में मच्छर जनित बीमारी के सबसे अधिक मामले थे.
दिल्ली में 2016 के बाद से इस साल डेंगू से होने वाली मौत की संख्या सबसे अधिक है. वर्ष 2016 में डेंगू से 10 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में डेंगू से 2019 में दो, 2018 में चार और 2017 तथा 2016 में 10-10 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में डेंगू से रोकथाम एवं बचाव के लिए हर साल अभियान चलाया जाता है, लेकिन कई कारणों से यह कुछ सालों के अंतराल में जोर पकड़ता है.