दिल्ली में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, आदेश जारी

उत्तर पश्चिम दिल्ली (Delhi) की डीसीपी  ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘सांप्रदायिक परिदृश्य’ और मौजूदा ‘कानून एवं व्यवस्था’ (Law and Order) की स्थिति का हवाला देते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने का आदेश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
 डीसीपी उषा रंगनानी ने 13 जून को यह आदेश जारी किया है.
नई दिल्ली:

उत्तर पश्चिम दिल्ली (Delhi) की डीसीपी  ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘सांप्रदायिक परिदृश्य' और मौजूदा ‘कानून एवं व्यवस्था' (Law and Order) की स्थिति का हवाला देते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने का आदेश दिया है.  डीसीपी (DCP) उषा रंगनानी ने 13 जून को यह आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक, दिल्ली में “सांप्रदायिक परिदृश्य” और मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, सभी प्रकार के अवकाश को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है.  पहले से स्वीकृत या मंजूर छुट्टियों को भी रद्द किया जाता है. 

आदेश में कहा गया है, “जो अधिकारी/कर्मचारी पहले से ही छुट्टी पर चल रहे हैं, वे बिना किसी चूक के अपनी ड्यूटी के स्थान पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करें.  कोई भी अधिकारी डीसीपी/उत्तर पश्चिम दिल्ली से मंजूरी लिए बिना अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं देगा.  सभी पर्यवेक्षी अधिकारी इसका पालन सुनिश्चित करेंगे. ” आदेश में चेतावनी दी गई है कि आदेश का पालन न करने वाले अधिकारियों या कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.  इस साल 16 अप्रैल को जिले के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया था. 

इस मामले में तीन किशोरों समेत 36 लोगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने भाजपा के दो पूर्व नेताओं की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर इलाके में निगरानी कड़ी कर दी है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें :  ""सच्चाई की जीत होगी": ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

 अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार

 "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान

इसे भी देखें : प्राइम टाइम: 15 वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव के कार्यक्रम का एलान

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pune में Drugs तस्करी के आरोप में MBBS Doctor गिरफ्तार | News Headquarter
Topics mentioned in this article