Delhi Crime News: सरेबाजार युवक को मारी गोली, फिर चाकू से हमला, सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार, पीड़ित और आरोपी एक साथ शराब पी रहे थे, तभी कुछ विवाद हुआ. फिर बिलाल और उसके तीन दोस्तों ने समीर पर हमला कर दिया और उसे गोली मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री पार्क की एक संकरी गली में चार लोगों ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया और फिर गोली मार दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है. CCTV फुटेज में दिखाया गया है कि खचाखच भरी गली में अचानक पूरी तरह से अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग भाग गए. आरोपी - बिलाल, सऊद, फ़िरोज़ और सलीम, पीड़ित 25 वर्षीय समीर अहमद के पीछे दौड़े और उस पर चाकू से वार कर दिया.

घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने हमले को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनमें से एक को एक आरोपी ने थप्पड़ मार दिया. इसके बाद लोगों वहां से भाग गए. अहमद एक किराने की दुकान के सामने जमीन पर गिरे, दुकानदार को फुटेज में शटर गिराने की तैयारी करते हुए देखा गया. इसके बाद एक आरोपी अपनी स्कूटी पर सवार होकर चला गया और बाकी लोग पैदल ही उसके पीछे चले गए, जबकि उनका दोस्त वहीं जमीन पर बेसुध पड़ा रहा.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिन्होंने इलाके में गोलीबारी के बारे में एक कॉल का जवाब दिया और पीड़ित को एक दुकान के सामने पड़ा पाया और उसके दोनों पैरों में चोट लगी थी. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल और फिर आरएमएल रेफर कर दिया गया. 

पुलिस के अनुसार, पीड़ित और आरोपी एक साथ शराब पी रहे थे, तभी कुछ विवाद हुआ. फिर बिलाल और उसके तीन दोस्तों ने समीर पर हमला कर दिया और उसे गोली मार दी.

ये भी पढें:- नीतीश कुमार रविवार सुबह तक इस्तीफा दे सकते हैं : सूत्र

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles