दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 325 नए केस, रिकवरी दर 98.5 फीसदी

पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना के 325 नए केस दर्ज हुए हैं, कोरोना संक्रमण दर 0.81 फीसदी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना के 325 नए केस दर्ज हुए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

Delhi Covid Updates: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोना के 325 नए केस दर्ज हुए हैं, कोरोना संक्रमण दर  0.81 फीसदी हो गई है. दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या इस समय 1653 है और इसमें से 1222 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्‍ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.08 फीसदी और रिकवरी दर  98.5 फीसदी है.

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर अपडेट 
-24 घण्टे में आए 325 कोरोना केस, 0.81 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

Advertisement

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1653 हुई

-24 घण्टे में 1 मरीज की मौत, 26,127 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 1222 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.08 फीसदी

- रिकवरी दर 98.5 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 325 केस, कुल आंकड़ा 18,60,561

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 440 मरीज, कुल आंकड़ा 18,32,781

-24 घंटे में हुए 40,284 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,64,63,174(RTPCR टेस्ट 37,206 एंटीजन 3078)

- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या- 4526

- कोरोना डेथ रेट- 1.4 फीसदी.

इस बीच, देश में बुधवार की सुबह तक पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 7,554 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 9.2 फीसदी ज़्यादा हैं. मंगलवार की सुबह 6,915 नए केस सामने आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण से 223 लोगों की मौत हुई है.223 नई मौतों के साथ कोविड से देश में मरने वालों की कुल संख्या 514,246 हो चुकी है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.96% पर चल रहा है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.06% पर है. पिछले 24 घंटे में 8,55,862 वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, अब तक  1,77,79,92,977 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* अशनीर ग्रोवर अब कर्मचारी, निदेशक, संस्थापक नहीं, उनका परिवार गड़बड़ियों में था शामिल, BharatPe का आरोप
* 31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

Advertisement
कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के परिवारों को राहत राशि मिलने में मुश्किलें

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: PM Modi दोपहर एक बजे NAMO APP के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे