दिल्ली: फिर बढ़ रहा कोरोना, 3 दिनों से 400 से ज़्यादा नए केस, 19 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा ऐक्टिव मामले

Delhi Covid-19 Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 419 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Delhi Covid-19 Latest Updates: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 419 नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एकबार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 400 से ज़्यादा संक्रमण के नए मामले आने का सिलसिला बरकरार है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 419 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा रिकॉर्ड की गई है.

हालांकि, दिल्ली में रिकवरी रेट 97.95% और एक्टिव मरीज़ों की तादाद 0.34% ही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से डेथ रेट 1.70% पर पहुंच गया है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.56% हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 419 नए मामले सामने आए हैं. इससे राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 6,43,289 हो गए हैं.

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए CM केजरीवाल ने की अपील, कहा- जल्द से जल्द...

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 302 है. अब तक 6,30,143 मरीज दिल्ली में ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में तीन लोगों की मौत भी हुई है. दिल्ली में अब तक कुल 10, 939 लोग कोविड की वजह से जान गंवा चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में 2207 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 74,326 टेस्ट हुए हैं. अब तक दिल्ली में कुल 1,32,27,870 सैंपल की जांच हो चुकी है.

कोरोना: महाराष्ट्र के बाद MP में उठाए गए एहतियाती कदम, भोपाल-इंदौर में लग सकता है नाइट कर्फ्यू

भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में इस साल मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,33,728 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 20 लाख से अधिक खुराकें लोगों को दी गई हैं.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: Rajnandgaon पुलिस भर्ती रद्द, गड़बड़ी के बाद एक्शन | BREAKING NEWS