दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, बुधवार की तुलना में 26% बढ़े केस, 24 घंटे में 7000 से ज्यादा नए मामले

दिल्‍ली में इस समय 11, 367 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.57 प्रतिशत है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दिल्‍ली में एक्टिव केसों की संख्‍या इस समय 23,181 है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटे में 7437 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 मरीज़ों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. 19 नवंबर के बाद एक दिन में सबसे ज़्यादा नए मामले हैं. 19 नवंबर को दिल्‍ली में 7546 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. पॉजिटिविटी रेट 8% के पार हुआ. दिल्ली में बुधवार से 26 फीसदी केस बढ़े हैं.दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 91770 टेस्‍ट क‍िए गए.अब तक दिल्‍ली में कुल 1,52,57,183 टेस्‍ट हो चुके हैं.पॉजिटिविटी रेट 8.10% है.

यूपी में कोरोना के केसों की संख्‍या में लगातार उछाल, 24 घंटों में दर्ज हुए 8490 मामले

पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 3687 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 24 ही लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.दिल्‍ली में इस समय अस्‍पतालों में बेड की कुल संख्‍या 8813 है जिसमें से 4212 भर चुके हैं, 4601 खाली हैं.दिल्‍ली में इस समय 11, 367 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.-यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.57 प्रतिशत है कुल केसों की संख्‍या 698005 है, इसमें से 663,667 रिकवर कर चुके हैं.दिल्‍ली में अब तक कोरोना के कारण 11,157 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.एक्टिव केसों की संख्‍या इस समय 23,181 है. 

Advertisement

दिल्‍ली: अस्‍पताल में कोरोना टीका लगाने वाली नर्स हुई संक्रमित, आइसोलेशन में भेजा गया

गौरतलब है कि दिल्‍ली में एक समय कोरोना के नए केसों की संख्‍या में काफी कमी आ गई थी लेकिन अब केसों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है.दिल्‍ली ही नहीं, पूरे भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर इस समय ज्यादा खतरनाक दिख रही है. देश में पिछले 24 घंटे में सवा लाख से ज्‍यादा नए मामले आए हैं. एक दिन में 1,26,789 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 685 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है. अब तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,29,28,574 हो गई है. वहीं, मौत की बात करें तो इस वायरस से अब तक 1,66,862 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: बिहार में छठ की कैसी हैं तैयारियां? NDTV ने लिया जायजा | Special Report