दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 12,651 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 20% के नीचे आई

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. हालांकि इसके पीछे कम टेस्ट‍िंग भी एक वजह हो सकती है. सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,651 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,36,218 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. हालांकि इसके पीछे कम टेस्ट‍िंग भी एक वजह हो सकती है. सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12,651 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 13,36,218 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 319 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 19,664 हो गई. इस दौरान 13,306 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 12,31,297 मरीज ठीक हो चुके हैं.

कोरोना को लेकर बदइंतजामी और चुनावों में उसके असर से RSS, बीजेपी में मची खलबली: सूत्र

12 अप्रैल के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब नए मामले इतने कम आए हैं. 12 अप्रैल को 11,491 नए मामले सामने आए थे. सबसे ज्यादा राहत की बात यह है कि राजधानी में जब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 20% से भी नीचे आ गई है जो कि 14 अप्रैल के बाद सबसे कम है. अब यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 19.1% हो गया है. जबकि रिकवरी रेट 92.14% है. फिलहाल यहां 6.38% एक्टिव मरीज़ हैं. राजधानी में कोरोना से डेथ रेट 1.47% हो गई है और फिलहाल यहां 85,258 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 66,234 टेस्ट क‍िए गए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,78,79,295 टेस्ट कि जा चुके हैं.

"श्मशान और कब्रिस्तान पर घंटों बोले सकते हैं, लेकिन...." ओवैसी का PM मोदी पर हमला

अगर पूरे देश की बात करें तो सोमवार को देश में कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. पिछले कई दिनों से लगातार चार लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे लेकिन सोमवार को यह संख्या तीन लाख 66 हजार के आस-पास रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 3,66,161 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की तादाद 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575 हो गई.. राहत की बात ये है कि इस दौरान ठीक होने मरीजों की संख्या 3 लाख 53 हजार 818 रही. अब तक कुल 1 करोड़ 86 लाख 71 हजार 222 लोग इस वायरस के प्रकोप से मुक्त हो चुके हैं. सोमवार को एक्टिव मरीजों में महज 8589 मरीजों का इजाफा हुआ है, हालांकि चिंता की बात ये है कि अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख 45 हजार 237 पर बनी हुई है. 

Advertisement

दिल्ली में कोवैक्सीन का एक दिन, कोविडशील्ड का 3-4 दिन का स्टॉक बचा: सत्येंद्र जैन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article