दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर एक हजार के करीब आए

Delhi Coronavirus Cases: कोविड के 86 नए मामले सामने आए, लगातार तीसरे दिन 100 से कम नए केस, संक्रमण दर 0.11 फीसदी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में अब कोरोना वायरस संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 1000 के करीब आ गई है. दिल्ली में अब सक्रिय मरीज 1016 है. इस साल सक्रिय मरीजों का यह सबसे छोटा आंकड़ा है. दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटे में कोविड के 86 नए मामले सामने आए. शहर में लगातार तीसरे दिन 100 से कम नए कोरोना केस आए हैं. दिल्ली में अब केविड की संक्रमण दर 0.11 फीसदी है. 

शनिवार को समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के पांच मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 24,988 हो गया है. दिल्ली में अब 1016 सक्रिय मरीज हैं. होम आइसोलेशन में 305 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.07 फीसदी रही. रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.18 फीसदी रही.

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कुल 86 नए केस सामने आए. कुल आंकड़ा 14,34,460 हो गया. इन 24 घंटों में 106 मरीज डिस्चार्ज हुए. कोरोना से संक्रमित होकर स्वस्थ होने वालों का कुल आंकड़ा 14,08,456 हो गया.

पूरे देश में अब तक 35 करोड़ लोगों को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन, सरकार ने बताया

इन 24 घंटों में 76,619 टेस्ट हुए और इसके साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,17,09,756(RTPCR टेस्ट 54,103 एंटीजन 22,516) हो गया. दिल्ली में कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 738 है. कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी है.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Virat Kohli की शानदार पारी पर Babul Supriyo ने कही ये बात
Topics mentioned in this article