Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 326 नए मामले, 98.51 फीसदी हुई रिकवरी दर

24 घंटे में 42,542 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 34,402 RTPCR और 8140 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही शहर में अब तक कुल 3,65,05,716 टेस्ट किए जा चुके हैं. शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या 4415 है और कोरोना डेथ रेट 1.4 फीसदी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में अब तक कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 18,60,887 हो गया है
नई दिल्ली:

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 326 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 1588 हो गई है. इनमें से 1171 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. इस दौरान 3 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद शहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 26,130 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना संक्रमण दर 0.77 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की दर 0.08 फीसदी हो गई है, जबकि रिकवरी दर 98.51 फीसदी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 326 केस सामने आने के साथ ही कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 18,60,887 हो गया है. 24 घंटे में 388 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक कुल 18,33,169 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. 

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 42,542 कोविड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 34,402 RTPCR और 8140 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. इसके साथ ही शहर में अब तक कुल 3,65,05,716 टेस्ट किए जा चुके हैं. वर्तमान में शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या 4415 है और कोरोना डेथ रेट 1.4 फीसदी है.

यह भी पढ़ें:
भारत में बेहतर हुए हालात, कोरोना के मामलों में 55.7 फीसदी की गिरावट दर्ज : स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत में नए COVID-19 केसों में 13 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 6,561 नए मामले
कोविड महामारी के दौरान 85 फीसदी बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा : सर्वेक्षण

कोरोना के बाद से नहीं उबर पाए बाजार, दुकानदार बोले- पहले की अपेक्षा काफी घट गया व्‍यापार

Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?
Topics mentioned in this article