Delhi Coronavirus Update:दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट 11.41 प्रतिशत तक पहुंच गया है. यह छह महीनों में सबसे अधिक है. शहर में सोमवार को 822 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से यह बात सामने आई है. राष्ट्रीय राजधानी ने 24 जनवरी को पॉजिटिविटी रेट 11.79 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट और दैनिक कोविड मामलों में लगातार वृद्धि हुई है. शहर में रविवार तक लगातार पांच दिनों तक 1,000 से अधिक मामले सामने आए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इससे पहले 26 जून को 1,891 मामले दर्ज किए गए थे.
दिल्ली में रविवार को 9.35 प्रतिशत के पॉजिटिविटी रेट के साथ कोविड -19 के 1,263 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि शनिवार को 1,333 मामले दर्ज किए गए थे. यह एक महीने में एक दिन में सबसे अधिक मामले थे. पॉजिटिविटी रेट 8.39 प्रतिशत था. इस दिन तीन लोगों ने वायरल बीमारी के कारण दम तोड़ दिया था.
शहर में शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 7.36 प्रतिशत था और एक व्यक्ति की मौत हुई थी. कोरोना के 1,245 नए मामले आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पॉजिटिविटी रेट 6.56 प्रतिशत था और 1,128 नए मामले दर्ज किए गए थे.
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 19,56,593 हो गए हैं. इससे मरने वालों की संख्या 26,313 हो गई है. कोविड-19 का पता लगाने के लिए पिछले दिन कुल 7,205 टेस्ट किए गए. दिल्ली में वर्तमान में 4,274 सक्रिय मामले हैं. कोविड के 3,161 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना वायरस रोगियों के लिए आरक्षित 9,405 बेड में से सोमवार को केवल 307 बेडों पर मरीज थे. कोविड केयर सेंटरों और कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तर खाली पड़े हैं. शहर में फिलहाल कुल 173 कन्टेनमेंट जोन हैं.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए, 19,336 मरीज हुए ठीक