दिल्ली में कोरोना के 22 हजार से ज्यादा नए मरीज, 8 माह के बाद इतने ज्यादा नए मामले मिले

Delhi Corona : दिल्ली में सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए की बैठक भी होने जा रही है, जिसमें कुछ अतिरिक्त पाबंदियों का ऐलान हो सकता है.हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Delhi corona News : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस के बीच वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है

रविवार को अनुमान के मुताबिक ही 22 हजार से ज्यादा दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीज (Delhi Covid Cases) मिले हैं. दिल्ली स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 22,751 नए कोरोना मामले मिले हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 23.53% पर पहुंच गया है. राजधानी में 1 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं. 7 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट हो गया है.  पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत हुई, 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. दिल्ली में कोरोना के मामले इस वक्त इतने बड़े स्तर पर पहुंचे हैं, जब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान हुआ है. दिल्ली में सोमवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए (DDMA)  की बैठक भी होने जा रही है, जिसमें कुछ अतिरिक्त पाबंदियों का ऐलान हो सकता है.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना से हुए ठीक, बोले-'मैं वापस आपकी सेवा में हाजिर हूं'

दिल्ली में 24 घंटे में 22,751 नए मामले मिले हैं, जो करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हैं.1 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले आए हैं. 1 मई 2021 को 25,219 केस दर्ज किए गए थे. कोरोना संक्रमण दर 23.53 फीसदी हो गई है. यह करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है. संक्रमण दर 7 मई के बाद से सबसे ज्यादा स्तर पर है. इससे पहले 7 मई को पॉजिटिविटी रेट 24.91 था.सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60,733 तक पहुंच गई है, जो करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है.16 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज राजधानी में हो गए हैं. 16 मई को यह आंकड़ा 62,783 था.

मुंबई में कोरोना के 19,474 नए मामले, नई पाबंदियों के बीच थोड़ा घटे मामले

24 घंटे में 17 मरीजों की मौतें हुई हैं. यहां 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें रिपोर्ट हुई हैं.  16 जून को 25 मौत हुई थी. कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,160 हो गया है. होम आइसोलेशन में 35,714 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.91 फीसदी है. रिकवरी दर 95.45 फीसदी है. कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,49,730 हो गया है. 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 10,179 मरीजों के साथ कुल स्वस्थ मरीजों की तादाद 14,63,837 हो गई है. 24 घंटे में हुए 96,678 टेस्ट हुए हैं. इसमें से RTPCR टेस्ट 79,954 और एंटीजन 16,724 रहे हैं. इससे कोविड टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,34,83,752 तक पहुंच गया है. 

Advertisement

दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 1800 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 182 कोविड सस्पेक्ट हैं और 1618 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं. इन कुल 1618 मरीजों में 1442 दिल्ली से हैं और 176 दिल्ली से बाहर के हैं. इनमें से 440 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर एडमिट किया गया है, जिनमें से 44 मरीज गम्भीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं, जबकि 310 कोरोना मरीज ICU में हैं. डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में बेड में 14,222 में से 1800 पर मरीज हैं और 87.34% बेड खाली हैं. इसी तरह, कोविड केयर सेंटर्स में 4,482 बेड में से 627 पर मरीज हैं और 86.01% बेड खाली हैं, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 158 बेड में से 23 पर मरीज हैं और 85.44% बेड खाली हैं

Advertisement

हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि फिलहाल लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है. केजरीवाल खुद हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए थे और स्वस्थ होने के बाद उन्होंने महामारी को लेकर सरकार के संकेतों को साफ किया. केजरीवाल ने लोगों से मास्क पहनने और कोरोना प्रोटोकॉल के अन्य नियमों का पालन करने की अपील की. 

Advertisement

दिल्ली सरकार कोरोना के बढ़ते कहर के बीच यलो अलर्ट का ऐलान पहले ही कर चुकी है. इसके तहत स्कूल-कॉलेज बंद करने के साथ बाजारों पर भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. मेट्रो और बसों में भी खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है. साथ वीकेंड कर्फ्यू भी लगाया गया है, जो शनिवार और रविवार को लागू रहेगा. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द