दिल्ली में कोरोना के 1317 नए मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट 2.11 फीसदी हुई

पिछले 24 घंटों में 1317 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 2.11 फीसदी हो गई है. 13 और मरीजों की मौत भी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में अब तक 18,47,515 मरीजों को कोविड अपनी चपेट में ले चुका है. 
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कोरोना के सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 6304 हो गई है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1317 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 2.11 फीसदी हो गई है. 13 और मरीजों की मौत भी हुई है और इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 26,023 पहुंच गया है. होम आइसोलेशन में 3134 मरीजों का इलाज चल है. अब तक  18,47,515 मरीजों को कोविड चपेट में ले चुका है. 

जल्द खुलेगी पूरी मुंबई, शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 97 प्रतिशत मामले घटे

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 1908 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं, इसके साथ ही डिस्चार्ज होने वालों का कुल आंकड़ा 18,15,188 हो गया है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी है और रिकवरी दर 98.25 फीसदी है. कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है. 24 घंटे में कुल 62,556 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 52,168 RTPCR और 10,388 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. अब तक कुल 3,54,09,018 टेस्ट किए जा चुके हैं. वर्तमान में कंटेन्मेंट जोन की संख्या 23,052 है. 

अफवाह बनाम हकीकत : कोरोना के कम होते केस के साथ पाबंदियों में ढील

Featured Video Of The Day
Bangladeshi Infiltration in Delhi: Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों के मामले में एक्शन